डालमिया सीमेंट ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
1 min readडालमिया सीमेंट द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
rajgangpur. डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड की और से लांजीबेरना खदान के आसपास के गांव में कोरोना जागरूकता के लिए कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l लांजीबेरना माईनस के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) के कर्मियों द्वारा लांजीबेरना, खटंग, रुमlबहाल, चौकीदारपाड़ा, रंगियाड़ीपा, ज्ञानपाली, बिहाबन्ध, खेरामुटा अदि गाँवों के स्वयं सहायक समूहों (एसएचजी) के महिलाओं के सहित मिल के कुछ दलों का गठन किया गया है l
यही लोग गांव गांव मैं जाकर कोरोना को व्यापने से रोकने केलिए अपनाए जा रहे तरिक्कों के वारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं l इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, अच्छे तरह से हाथ धोने की तरीके, परिवेश को साफ सुथरा रखना जैसे विषयों में प्रशिक्षण दी जा रही है l
स्थानीय समुदाय के ७० से अधिक महिलाएं इस कोरोना विरोधी संग्राम में शामिल होकर अपने अपने गांव को कोरोना मुक्त करने के प्रयाश में जुट चुके हैं l इसके अलावा सी.एस.आर विभाग के कर्मचारी भी गॉंवो का भ्रमण कर प्रत्येक परिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मास्क उपयोग करने पर जागरूक कर रहे हैं l
सूचना के मुताविक लांजीबेरना सी.एस.आर. विभाग एवं संगम महिला मंडल के मदद से लांजीबेरना अंचल में रहने वाले एसएचजी महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान 1,00,००० से अधिक मास्क बनाने के साथ अपने आप को वित्तीय तौर से समर्थ रखने में कामयाब हुए हैं l कंपनी द्वारा स्थानीय गाँवों में अनेक मास्क बांटे गए हैं l सी.एस.आर विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम का स्थानीय अंचल के बुद्धिजीविओं ने प्रसंशा की है l