Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद जिले में कोरोना बम फूटा, 18 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

1 min read
Corona bomb explodes in Mahasamund district, 12 new Corona positives found

महासमुंद- Sikha Das: शिखादास

महासमुंद जिले मे कोरोना बम फूटा, 18 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले ।1का इलाज जारी, कलेक्टर ने की पुष्टि ।

गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ एक मरीज ही था कोरोना पाॅजिटिव ।

महासमुंद जिले में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या हुई 19 ।

कोरोना के 12 संक्रमितो मे से बागबाहारा अनुविभाग मे 06, सराईपाली मे 05 और महासमुंद मे 01 संक्रमित व्यक्ति पाया गया है।

महासमुंद 31 मई 2020/ जिले में आज कोरोना के 18 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड के ग्राम संतपाली में एक और बरतियाभाटा में एक, सरायपाली के ग्राम तोषगाॅव में 03 व्यक्ति, बागबाहरा के मुड़पार में 04 एवं भदरसी में 01 व्यक्ति, नगर पालिका बागबाहरा में 01 और महासमुंद नगर पालिका परिषद् में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। इन सभी व्यक्तियों को क्वारेंटाईन संेटर में ही रह रहे थे।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। इनमें 11 पुरूष एवं एक महिला शामिल हैं। जो अन्य प्रान्तों से आए हैं। इनमें से 05 मुम्बई (महाराष्ट्र), 02 त्रिपुर (तमिलनाडु), 02 ओड़िशा, 01 मथुरा (उत्तरप्रदेश) और 01 व्यक्ति गरियाबंद छत्तीसगढ़ से आए थे। इन सभी को क्वारेंटाईन संेटर पर रखा गया था। प्रकरण की पुष्टि होने पर तत्काल इन सभी को रायपुर भेजा जा रहा हैं।

कलेक्टर MR KARTIKEYA GOYAL ने की पुनः शाम तक जानकारी

11 पुरूष एवं 01 महिला कोरोना से संक्रमित
महासमुंद 31 मई 2020/ जिले में आज कोरोना के 18 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। इनमें 11 पुरूष एवं एक महिला शामिल हैं। जो अन्य प्रान्तों से आए हैं। इनमें से 05 मुम्बई (महाराष्ट्र), 02 त्रिपुर (तमिलनाडु), 02 ओड़िशा, 01 मथुरा (उत्तरप्रदेश) और 01 व्यक्ति गरियाबंद छत्तीसगढ़ से आए थे। इन सभी को क्वारेंटाईन संेटर पर रखा गया था। प्रकरण की पुष्टि होने पर तत्काल इन सभी को रायपुर भेजा जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *