छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम,16 हजार 750 मरीज मिले वहीं रिकॉर्ड तोड़ 206 संक्रमितों की हुई मौत
1 min readछत्तीसगढ़ में लगातार कोरोनावायरस से मामले बढ़ रहे हैं। विगत दिनों संक्रमण की संख्या में थोड़ी सी राहत मिली लेकिन गुरुवार को यह आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। देखा जाए तो कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है। कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं, क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है। ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 16 हजार 750 मरीज सामने आए हैं. जबकि 20६ लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
जाए तो हर दिन की तरह गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में अकेले 3035 कोरोना केस सामने आए है। दुर्ग में 1759, राजनांदगांव में 1024, बिलासपुर में 1117, कोरबा में 767, बेमेतरा में 389, कवर्धा में 394, धमतरी में 707, बालौदाबाजार में 783, महासमुंद में 479, गरियाबंद में 314, सरगुजा में 585, रायगढ़ में 931, जांजगीर में 905 कोरोना मरीज मिले हैं। आंकड़े को देखते हुए प्रदेश के जिलेभर की सभी सीमाएं अभी तक सील हैं।
छग में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 15 हजार 551 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 4 लाख 77 हजार 339 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 6 हजार 674 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 21 हजार 555 है, जबकि आज 55 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।
प्रदेश में इन जिलों में कोरोना से मौत के भयावह है
रायपुर में कोरोना वायरस से मंगलवार को 65 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 31, जांजगीर में 9, धमतरी में 11, दुर्ग में 13, रायगढ़ में 7, कोरबा में 21, बालोद में 2, सरगुजा में 7, महासमुंद और बलौदाबाजार में 7-7 की मौत हुई है, जबकि कांकेर में 3 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। भैया आंकड़े छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कम नहीं हो रहे हैं गुरुवार को भी यह आंकड़े बढ़कर प्रदेश भर में सभी 207 पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग में सोना वायरस को लेकर सांसों को आगाह किया शंकर और संक्रमण और मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बुधवार सुबह से ही ताबड़तोड़ बैठक के आयोजित कर प्रदेश भर में संचालित प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की समीक्षा की जिसमें बहुत सारे अस्पताल ऐसे पाए गए वह की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी न होने पर फटकार लगाई तथा उसे सही करने के निर्देश दिए।