डी ए व्ही मुख्य्मंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर सीबीएसई कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम पूरे गरियाबंद जिले में प्रथम
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मैनपुर के छात्र हर्ष सोनी प्रथम स्थान प्राप्त किया
गरियाबंद। ग्राम मुंगझर विकासखण्ड देवभोग में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं सीबीएसई केंद्रीय बोर्ड का परीक्षा परिणाम लगातार चैथे वर्ष भी शतप्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं से सुहानी अग्रवाल गरियाबंद जिले में प्रथम 95 प्रतिशत , गगन साहू 84 प्रतिशत प्रथम, मोनिका पात्र 80 प्रतिशत प्रथम, रूपेश कश्यप 78 प्रतिशत प्रथम , प्रियंका राजपुरोहित 78 प्रतिशत प्रथम, विद्या 75 प्रतिशत प्रथम ,खुशी मित्तल 75 प्रतिशत प्रथम , मोती सिंह राजपूत 75 प्रतिशत तथा कक्षा दसवीं से पाखी माहेश्वरी 77 प्रतिशत योगेश 75 प्रतिशत प्रयाग 73 प्रतिशत रोनक 73 प्रतिशत सुनैना 72 प्रतिशत अन्य छात्र-छात्राओं 60 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल क स्कूल के प्राचार्या श्रीमती सुमिता सिंग ने सभी सभी छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम हेतु बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएवी स्कूल के शिक्षक नीरज कुमार साहू ने यह बताया कि सीबीएसई पाठ्यक्रम को काफी इस क्षेत्र के लोग काफी जटिल मानते थे लेकिन डीएवी के छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य महोदय के सही मार्गदर्शन शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं में काफी उत्साह रहा।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम मैनपुर में 83 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
मैनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम शासकीय स्कूल में कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम 83.78 प्रतिशत रहा जिसमें कुल 37 छात्र -छात्राओं में प्रथम 23, द्वितीय 8 एवं चार सेप्लीमेंटी रहे। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मैनपुर में कक्षा दसवीं के छात्र हर्ष सोनी ने 89.50 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।