Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

40 दिन पूर्व घर से गायब युवक और युवती का शव गोबरा के जंगल में मिला 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर थाना में गुम इंसान की दर्ज किया गया था रिपोर्ट 
  • पेड में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की संदेह, रायपुर से पहुंचा जांच टीम
  • घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड, बैग और कपड़े से परिजनों ने की पहचान

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र में गायब 40 दिन पूर्व लापता युवक और युवती की कंकाल रूपी शव मैनपुर से महज 06-07 किलोमीटर दुर गोबरा जंगल पहाड़ी किनारे आज मंगलवार को सुबह मिलने से हड़कंप मच गया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मैनपुर थाना में दिया गया। मैनपुर थाना से टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो प्रथम दृष्टिया में युवक और युवती एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है तो वही शव कंकाल के रूप में मिला है सिर्फ घटना स्थल पर शव के कंकाल और कपड़ा, बैग, आधार कार्ड बरामद हुए है जिसके आधार पर मामले की जांच प्रारंभ किया गया है।

मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने बताया कि 10 जुलाई को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम राजपुर जाडापदर से भुमिका नागेश उम्र 21 वर्ष घर से बगैर बताए कही चले गई वही उसी दिन ग्राम कोनारी तुहामेटा से लक्ष्मण मरकाम उम्र 20 वर्ष भी घर से बगैर बताए लापता हो गया दोनों के परिजनों के द्वारा मैनपुर थाना में पहुचकर गुम इंसान की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी मैनपुर पुलिस द्वारा मामले में जांच किया जा रहा था। इस दौरान परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग की बात भी बताई गई थी और आज 20 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह सूचना मिली की मैनपुर से 06-07 किलोमीटर दुर गोबरा जंगल पहाड़ी किनारे युवक युवती की लाश कंकाल के रूप में मिला है। पुलिस के टीम मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ किया युवक युवती द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया है और आसपास उनके कपड़े तथा आधार कार्ड, बैग भी मिला है। परिजनों के द्वारा भुमिका नागेश 21 वर्ष एवं लक्ष्मण मरकाम 20 वर्ष के रूप में शव का पहचान किया गया है। थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने आगे बताया कि रायपुर से फॉरेंसिंग टीम भी घटना स्थल में जांच प्रारंभ किया गया है। शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में जांच प्रारंभ किया गया है।