हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें युवा : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम झितरीडुमर में हुआ 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
गरियाबंद । स्टार युवा क्रिकेट क्लब झितरीडुमर के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजिम व आमदी की टीम के मध्य खेला गया जिसमें राजिम की टीम ने आमदी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। क्रिकेट मैच के समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम राजिम को 15000 रुपये नगद व शील्ड तथा उपविजेता आमदी को 10000 रुपये नगद व शील्ड के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया।इसके अलावा बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट एंपायर, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार वितरण किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने,खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी ने विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। वहीं सरपँच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को अनुशासन व भाईचारे के साथ खेलें। असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है,खेल जीवन में संघर्ष करना सीखाती है। इस अवसर पर जनपद सदस्य कृष्ण कुमार ध्रुव,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष तेजराम ध्रुव,कस के सरपंच रविन्द्र ध्रुव,पप्पू साहू उपसरपंच नागाबुड़ा,रोहित ध्रुव,सावन ध्रुव,ताराचंद ध्रुव,लिखन कुंजाम,सागर ध्रुव,मुनेश ध्रुव,शिवकुमार ध्रुव,कलीराम ध्रुव,प्यारेलाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खेलप्रेमी, आयोजक समिति के सदस्य एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।