Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नकली पत्रकारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की मांग

Demand for action to catch counterfeit journalists

पत्रकार संघ ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन
खरियार रोड। जिले में बढ़ते नकली पत्रकार चिंता का विषय बने हुए हैं। धड़ल्ले से घूम रही प्रेस लिखी गाड़िया व फर्जी प्रेस कार्ड धारकों की जांच व कार्यवाही की मांग करते हुए जर्नलिस्ट एशोसिएशन आफ नुआपाड़ा (जान) ने कलेक्टर श्रीमती मधुस्मिता साहू एवं एसपी पी स्मिथ परमार से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। जान के अध्यक्ष मायाधर सराफ की अध्यक्षता में सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि फर्जी पत्रकारों पर सख्त कार्र्यवाही की जाय। जिला के तमाम पत्रकार बंधुओ की आईडी की जांच की जाय एवं इस दौरान जान के एक सदस्य को जांच टीम में शामिल किया जाय।

Demand for action to catch counterfeit journalists

प्रशासनिक पत्रकार वार्ता में केवल जिला स्तरीय पत्रकार अथवा योग्य पत्रकार को बुलाया जाय। सरकारी वेबसाइड पोर्टल पर पत्रकारों की सूची का संसोधन करने के साथ साथ सूचि में योग्य पत्रकारों को शामिल किया जाय। पत्रकारों को सुरक्षा की जाय। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मूर्तिका संरक्षण विभाग के सभागार में जान की एक बैठक आहूत की गई। मायाधर सराफ की अध्यक्षता में फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसे जाने के विषय में खुल कर चर्चा हुई। मायाधर सराफ ने कहा कि नकली पत्रकारों की वजह से समाज में पत्रकारों का अस्तित्व प्रभावित हो रहा है। उनके हरकतों से पत्रकारों को अपमान का सामना करना पड़ रहा है। बैठक ने लिए गए निर्णय के आधार पर एक ज्ञापन तैयार कर जिला कलेक्टर एवं एसपी महोदय को सौंपा गया। इस दौरान मायाधर के अलावा खुतुराम सुनानी, अश्वनी पाणिग्रही, सुशांत  कर, सरोज दास, शुभ्रांशु नायक, तालेश्वर देवांगन, युधिष्ठिर पटेल, विकास खरसेल, संजीव पाणिग्रही, संतोष बाग, सत्यव्रत श्यामल, शोभाराम महानंद, रमेश मेहर, मनफूल मेहर, अवध राम साहू, जितेंद्र मेहर व गया राम मेहर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *