Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस में बड़े बदलावों की मांग, 23 वरिष्‍ठ नेताओं ने ….

1 min read
Demand for major changes in Congress, 23 senior leaders ....

कांग्रेस के 23 वरिष्‍ठ नेताओं ने पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर बड़े बदलावों की मांग रखी है। इन नेताओं में कांग्रेस कार्यसमिति के कई सदस्‍यों के अलावा पांच पूर्व मुख्‍यमंत्री, कई सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। चिट्ठी में साफ कहा गया है कि पार्टी अपना सपोर्ट बेस खो रही है और युवाओं का भरोसा भी। द इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेतृत्‍व पर सवाल खड़े करते हुए इन नेताओं ने एक ‘पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्‍व’ की मांग की है जो न सिर्फ काम करता नजर आए, बल्कि असल में जमीन पर उतरकर काम करे भी। इसके अलावा CWC का चुनाव कराने और पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कोई योजना बनाने की भी मांग की गई है।

कांग्रेसियों ने गिनाईं दिक्‍कतें

Demand for major changes in Congress, 23 senior leaders ….

राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्षों, पदाधिकारियों की नियुक्ति में बेवजह देरी।

सम्‍मान और स्‍वीकार्यता वाले नेता प्रदेश में नहीं भेजे जाते।

राज्‍य प्रमुखों को संगठन के फैसलों की स्‍वतंत्रता नहीं।

यूथ कांग्रेस और NSUI में चुनाव से संतुलन बिगड़ा।

‘नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस के लिए अहम’
नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की सेहत के लिए पार्टी का मजबूत रहना जरूरी है। चिट्ठी में कहा गया कि कांग्रेस ऐसे समय में कमजोर पड़ी है जब देश ‘सबसे बुरे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक संकट’ से गुजर रहा है। नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के सालभर बाद भी पार्टी ने ‘आत्‍मनिरीक्षण’ नहीं किया है। नए नेतृत्‍व की मांग करते हुए 23 वरिष्‍ठ कांग्रेसियों ने कहा है कि ‘नेहरू-गांधी परिवार हमेशा पार्टी का अहम हिस्‍सा रहेगा।’

कांग्रेस नेताओं की डिमांड

  1. नेतृत्‍व में स्‍थायी और प्रभावी बदलाव हो।
  2. CWC के चुनाव कराए जाएं।
  3. पार्टी की खोई ताकत हासिल करने के लिए मैकेनिज्‍म बने।
  4. संगठन के हर स्‍तर पर चुनाव हो।
  5. संसदीय पार्टी बोर्ड का गठन हो।
  6. राज्‍य इकाइयों को शक्तियां दी जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...