Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के प्रमुख सिकासार जलाशय में पर्यटकों के लिए सुविधाए व गार्डन निर्माण करने की मांग

  • ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – ब्लाॅक युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताआें व ग्रामीणों ने रायपुर पहुंचकर गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री एंव पर्यटन संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को मांगपत्र सौंपकर मांग किया कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से 30 किलोमीटर दुर जिले का सबसे बड़ा सिकासार जलाशय है, ज़हां आए दिनों बडी संख्या में पर्यटक पहुंचते है।

सिकासार जलाशय में प्राकृतिक झरने पेड़ पौधे, खुबसुरत पहाड़ व चारों तरफ हरा भरा नजारा है लेकिन यहा पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है और तो और सुरक्षा के लिहाज से भी चारों तरफ ग्रील चेक नहीं लगाया गया है जिसके कारण बारिश के दिनों में वाटरफाल को देखने पर्यटक बहुत नजदीक पहुंच जाते हैं और कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।

प्रत्येक रविवार को यहा बडी संख्या में पुरे छत्तीसगढ प्रदेश के कोने कोने से पर्यटक पहुचते है, पर्यटकों के सुविधा के लिए यहा विश्राम गृह, पेयजल की व्यवस्था और गार्डन की व्यवस्था के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। वही दुसरी ओर ग्राम धवलपुर में बैंक आफ बडोदा के शाखा खोलने की भी मांग किया गया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा शीर्घ ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशंवत कुमार यादव, युवा कांग्रेस जिला सह सचिव नेपाल सोरी, युवा कांग्रेस मोंहदा अध्यक्ष नुतन मरकाम, चून्नु कुमार यादव, संजय प्रधान, सरपंच ग्राम पंचायत मोंहदा महेन्द्र नागेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...