कोतवाली कादीपुर में विधि का शासन कायम किये जाने की माँग
1 min read- राईबीगो (चन्देलेपुर) के पीड़ित निषाद समुदाय को न्याय न मिलने की दशा में मोस्ट कल्याण संस्थान करेगा आंदोलन
- सुलतानपुर।
कोतवाली कादीपुर के राईबीगो (चन्देलेपुर) गाँव को दबंगों के दहशत से मुक्त और पीड़ितों को पूर्ण न्याय दिलाने की माँग करते हुए मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक जीशान अहमद ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पीड़ितों को न्याय न मिलने की दशा में मोस्ट कल्याण संस्थान पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
श्री अहमद के अनुसार बीते 16 अगस्त को दर्जनों दबंग राईबीगो (चन्देलेपुर निषाद बस्ती) में रात 9 बजे लूट-पाट व भय व्याप्त कर वसूली के उद्देश्य से आये और पीड़ितों के हल्ला-गुहार से गाँव के लोग इकट्ठा हो जाने के पश्चात हमलावर अपनी तीन मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए।
उक्त मोटर साइकिल को ग्रामीणों ने कादीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के प्रतिरोध से गुस्साए दबंगो द्वारा गाँव से निकलने वाले रास्तो पर गोलबंद होकर प्रतिदिन चन्देलेपुर के निषाद समुदाय के लोगों को मारने पीटने और छिनैती की वारदात की जा रही है जिसके सम्बन्ध में चन्देलेपुर के पीड़ित निषाद समुदाय द्वारा समय-समय पर कोतवाली कादीपुर में तहरीर दी जाती रही है किन्तु अभी तक कोतवाल कादीपुर पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने व अवरुद्ध रास्ता खुलवाने के बजाय दबंगो का हौसला बढ़ाने का कार्य कर रहें है।