Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीबीएसई के शुल्क में वृद्धि के खिलाफ शिक्षा बचाओ कमेटी का प्रदर्शन

Demonstration against fee hike

राउरकेला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए इस वर्ष से परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी किए जाने पर अखिल भारतीय शिक्षा बचाओ कमेटी सुंदरगढ़ शाखा की ओर से एडीएम के जरिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इस पर पुनविर्चार करने की मांग की है। कमेटी की ओर से कहा गया है कि इस फैसले से आम जनता व विद्याथिर्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है।

Demonstration against fee hike

सुंदरगढ़ शाखा की ओर से इसका विरोध करते हुए कहा गया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को पहले 50 रुपये शुल्क लगता था जिसे बढ़ाकर 1200 रुपये किया गया है तथा सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाना ठीक नहीं है। अतिरिक्त विषय पर अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए कोई शुल्क नहीं लगता था जबकि सामान्य वर्ग के लिए अतिरिक्त विषय के लिए 150 रुपये शुल्क था। अब सभी वर्ग के छात्रों के लिए इसका शुल्क 300 रुपये लिया जाएगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 150 रुपये की जगह 350 रुपये लेना विद्याथिर्यों एवं अभिभावकों के साथ अन्याय है। संगठन से जुड़े पीतवास प्रधान, बकेश्वर महंतो, गगन बिहारी धल, विश्वनाथ बल, अशोक कुमार शुक, उमाशंकर तिवारी, धोवेइ बेहरा आदि लोगों ने एडीएम से मिलकर मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *