Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बस्तर से साफ़ हुई भाजपा, 11192 वोटों से जीती देवती कर्मा

devati-karma-won-by-11192-votes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की दंतेवाड़ा सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस  प्रत्याशी देवती कर्मा ने अपनी जीत दर्ज कर अपने विधायक बन दंतेवाड़ा से लेकर राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल ला दिया है। क्षेत्र की जनता ने फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को इस चुनाव में 11192 वोटों से बड़ी जीत मिली है। देवती कर्मा पहले राउंड से ही आगे रहीं।

devati-karma-won-by-11192-votes

पहले राउंड में 17 सौ वोटों से शुरू हुआ बढ़त का सिलसिला अंतिम राउंड तक बरकरार रहा। बीस राउंड में बीजेपी को केवल दो राउंड ऐसे मिले जहां उसने बढ़त हासिल की, पर यह बढ़त टोटल लीड को थोडा सा ही कम कर पाई  और लीड बढ़ते बढ़ते 11192 पर ही थमी।  देवती महेन्द्र कर्मा को जनता के 50028 वोट मिले और ओजस्वी भीमा मंडावी को  कुल 38836 वोट मिले। गौरतलब है कि इससे पहले देवती कर्मा 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा की विधायक रह चुकी हैं और जीत के अंतर का जो आँकड़ा आया है । वह है 11192। बीस राउंड की गिनती में पहले राउंड से कांग्रेस ने जो बढ़त बनाई । वह अंत तक क़ायम रही। बीस राउंड में बीजेपी को केवल दो राउंड ऐसे मिले जहाँ उसने बढ़त हासिल की, पर यह बढ़त टोटल लीड को थोडा सा ही कम कर पाई, और लीड बढ़ते बढ़ते 11192 पर ही थमी। मौजुदा स्थिति में बलिराम कश्यप के समय जो बस्तर भाजपा का गढ़ था, अब वहाँ से भाजपा पूरी तरह साफ़ हो गई है। ज़ाहिर है कांग्रेस के लिए यह वक्त जश्न मनाने का है, और वह ख़ुशी ज़ाहिर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *