क्षेत्र के विकास करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य – स्मृति ठाकुर
स्मृति ठाकुर को 19600 मत प्राप्त हुए है इसे क्षेत्र के सबसे बडी जीत के रूप में देखा जा रहा है
जिला पंचायत सदस्य में स्मृति ठाकुर की भारी मतों की जीत पर कार्यकर्ताओं मंे भारी खुशी
मैनपुर । जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती स्मृति ठाकुर ने सार्वधिक मतों से जीत दर्ज की है । स्मृति ठाकुर को 19600 मत प्राप्त हुए है । इसे क्षेत्र के सबसे बडी जीत के रूप में देखा जा रहा है । स्मृति ठाकुर लगातार क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए पिछले कई वर्षो से संघर्षरत रही है । गांव गांव पहुचकर ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए हमेंशा से संघर्षशील होेने के साथ पिछले 05 वर्ष जनपद पंचायत मैनपुर में सभापति के रूप में हमेंशा क्षेत्र की जनता की आवाज को जनपद के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुचाकर लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करती रही और इस बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमंाक 09 से चुनाव मैदान में उतरते ही लगातार गांव गांव पहुचकर क्षेत्र के लोंगो से आशिर्वाद लेती रही है जिसके चलते उन्हे क्षेत्र की जनता भारी मतों से जिला पंचायत सदस्य के रूप में विजयी दिलाया है । श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के शानदार जीत से कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों तथा क्षेत्रवासियों में भारी खुशी की लहर देखनें को मिल रहा है ।
लगातार समर्थक जीत की खुशी मना रहे है और भारी मतों से जितने की खबर लगते ही सैकडो कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीमती स्मृति ठाकुर का फुलमाला, गुलाल के साथ गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया । इस दौरान स्मृति ठाकुर ने अपने जीत पर आभार व्यक्त करते हूए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है । मैं हमेंशा आपके उम्मीद पर खरा उतरूंगी एंव पुरी लगन से जनसेवा करूंगी । क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है । मै हर वर्ग के साथ लेकर चंलूगी आपके हर सुख दुख में हमेंशा आपके साथ खडी रंहुगी । उन्होने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा क्षेत्र का विकास करना ही मेंरा प्रथम लक्ष्य होगी ।