Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है – जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का गांव गांव में जोरदार स्वागत

मैनपुर । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुचे आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का आज शनिवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुडगेलटप्पा, खरीपत्थरा, नवापारा, बिरीघाट, पानीगांव, दाबरीगुडा पदमपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ एंव ग्रामीणों द्वारा आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी नीतियों की पुरे देश में सराहना हो रही है। छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है ज़हां धान के साथ ही समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रांगी भी खरीदा जा रहा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, जनपद सभापति सरस्वती नेताम, आदिवासी कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष यशवंत नेताम, रूपेन्द्र सोम, राजेश जगत, नेयाल नेताम, विनोद यादव, जीवन यादव, पुनीत सोरी, सुरेश बघेल, बिदुराम, केवल नागेश, गोवर्धन, पुनीत नागेश, टंकेश्वर नागेश, सोपसिंह, चम्पालाल धुर्वा, जोगेन्द्रर, तरंग निषाद, श्याम सुन्द्रर, टीकम सिंह मरकाम, बलराम, उमांशंकर, राजेन्द्र सोरी, मोहित ध्रुव, हिनो राम मरकाम, जयराम, इंदर मरई, श्रीराम, महेश राम जीवन मरकाम, जागेश्वर मरकाम, रामेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।