Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले को 58 करोड़ 33 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो की सौगात

1 min read
  • जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद, छत्तीसगढ़
  • समाचार
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल भूमिपूजन किया

गरियाबंद 19 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में गरियाबंद जिले को 58 करोड़ 33 लाख 43 हजार रूपये लागत के 14 विकास कार्यो की सौगातें दी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग गरियाबंद अंतर्गत 53 करोड़ 33 लाख 58 हजा रूपये लागत के 6 निर्माण कार्यों और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 4 करोड़ 99 लाख 85 हजार रूपये लागत के 8 नवीनीकरण कार्य का वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया उपस्थित थे। राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े थे।

गरियाबंद जिले में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत राजिम विधानसभा में 2409.04 लाख रूपये की लागत से ग्राम पोखरा मार्ग लंबाई 14 कि.मी. का उन्नयन कार्य , ग्राम रवेली से मड़वाडीह रोड़ लम्बाई 3 किमी का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति 225.18 लाख रुपये तथा ग्राम मडेली जरगांव पर घुनघुटी नाला पर पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 391.75 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया है। इसी तरह बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग गरियाबंद अन्तर्गत ग्राम बरदुला- नगरी- कांकेर- भानुप्रतापपुर-मानपुर मार्ग का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य लम्बाई 47.60 किमी प्रशासकीय स्वीकृति 1808.58 लाख रुपये, देवभोग विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचमार्ग पर स्थित बेलाट नाला में पुल निर्माण कार्य हेतू प्रशासकीय स्वीकृति 151.47 लाख रुपये तथा ग्राम राजापड़ाव गौरगांव मार्ग के 17.6 किमी पर बाग नाला पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 347.56 लाख रुपये का भूमिपूजन कार्य शामिल है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत खरखरा से बिरोडार मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 51.63 लाख रूपये, अमेठी से लोहझर मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 65 लाख रूपये, कुडेरादादर से बिजापाल मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 55.96 लाख रूपये, पलेमा से पंडरीपानी मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 66.17 लाख रूपये, 09टी01 से भुंजियामुड़ा मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 61.78 लाख रूपये, बरबहली से चनाभाठा मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 81.40 लाख रूपये, गौरघाट से कोदोभाठ मार्ग नवीनीकरण कार्य लागत 56.43 लाख रूपये तथा गोबरा से मैनपुर सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 61.48 लाख रूपये के कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।

यहां जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, श्री भावसिंह साहू एवं जिला पंचायत के सदस्यगण तथा कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री जे.आर. चौरसिया, एडिशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एम.आर. जाटव, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री प्रदीप वर्मा, उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on :
Twitter www.twitter.com/GariyabandDist
Facebook https://www.facebook.com/GariyabandDistric

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...