Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मां तारणी हुंडी की वर्षगांठ पर भजनों की अमृत वर्षा में भक्त हुए सराबोर

Devotees drench in the nectar of hymns

राउरकेला। शहर के मुख्य मार्ग डेलीमार्केट में हरियाणा  भवन के निकट मां तारणी हुंÞडी की वर्षगांठ पर मां तारिणी सेवासमिति की ओर से हरियाणा भवन में धार्मिक अनुुष्ठान के साथ भजनों की अमृत वर्षा हुई, जिसमें भक्त सारोबार हुए,वहीं मां तारिणी हुंडी के समक्ष पूजा अर्चना कर मां तारिणी के आर्शीवाद लेने भक्तों का तांता लग गया। प्रसाद सेवन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां तारिणी सेवा समिति डेली मार्केट कि ओर से मां तॉरनी हुन्डी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में20 वां माता का विशाल जागरण हरियाणा भवन के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Devotees drench in the nectar of hymns

मां तॉरनी कि विधी विधान से पुजा अचर्ना की ओर अंख्डत जोत ली गई। हरियाणा भवन में भजन गायक विशाल शर्मा और श्रुती सर्वण ने माता रानी के एक से बढ़कर भजन गाये। काफी संख्या में भक्तगण इस भजन संध्या में आ कर भजनों का आनन्द उठाया, इस बीच ब्राह्मण समाज के समाज सेवी गंजु शर्मा ने भजन गायक विशाल शर्मा को माता की चुनडी ओढ़ा कर सम्मानित किया। रात 12।30  बजे तक भजनों का कार्यक्रम चलता रहा। भक्तों के बीच महा प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर मां तॉरनी सेवा समिति की ओर से, पप्पू महावर, दुर्जन, विनोद महेश्वरी प्रवीण केडीया,नीरज श्रीवास्तव,अभय, अज्जू ,टिनु अग्ररवाल, कालीचरण, राजु गोयल, गज्जू शर्मा आदि इन सभी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *