Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सीईओ ने नरवा के कार्यों किया आकस्मिक निरीक्षण

बलौदाबाजार

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने विगत दिनों जिले में स्वीकृत नरवा कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद के गौठान निर्माण,चारागाह निर्माण एवं धान खरीदी केंद्र में बनाये जा रहें चबूतरा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।इसी तरह ग्राम पंचायत पिसीद में निर्माणधीन गौठान,चारागाह एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से बात कर गाँव मे चल रहें विकास कार्यों के बारे में हाल चाल लिया साथ ही वहाँ उपस्थित किसानों से खेती बाड़ी बाओई के संबंध में भी हालचाल जानने का प्रयास किया। ग्राम पंचायत आमाखोहा के उपरानी में स्वीकृत बिजरा खोल नरवा में बनाये जा रहें निर्माणधीन कार्यों का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारी को शीघ्र ही समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने निर्देश दिए गये। जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्दीकी ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सुराजी के तहत नरवा को पुर्नजीवन देने पूरे राज्य भर में नरवा के विकास में काफ़ी कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत ज़िले में चिन्हाकित 2 सौ 8 ग्राम पंचायतों मे 13 हज़ार 623 कार्य स्वीकृत किया गया हैं। जिसमें 9 हजार 995 कार्य पूर्ण एवं 3 हज़ार 6 सौ 4 कार्य प्रगतिरत हैं। चिन्हाकित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदाबाजार 30, भाटापारा 46,बिलाईगढ़ 52, कसडोल 23,पलारी 39 सिमगा 18 ग्रामों में नरवा के कार्य स्वीकृत प्रदान किया गया हैं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, कसडोल जनपद पंचायत सीईओ श्यामा पटेल, कार्यक्रम अधिकारी अंजू भोगामी सहित मनरेगा तकनीकी सहायक सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *