Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में परिवहन सुविधा केन्द्र का जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के जिड़ार रोड़ में आज शनिवार को जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने परिवहन सुविधा केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया और पूजा अर्चना किया साथ ही अपने संबोधन में जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा परिवहन सुविधा केन्द्र मैनपुर में खुलने से क्षेत्र के लोगो को अब काफी सुविधाएं मिलेगी।

आसानी से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में एक हजार क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की योजना है। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।जिले भर में करीब एक दर्जन जगहों पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। जहां लोगों को परिवहन संबंधी विभिन्न सुविधाएं मिल रही हैं आज तहसील मुख्यालय मैनपुर में परिवहन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।
अब आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत हुई खत्म
परिवहन विभाग के अंतर्गत शुरू किए जा रहे क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्रों से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या अन्य परिवहन संबंधित काम के लिए अब आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इन केंद्रों के खुलने से लोगों को न केवल एजेंटों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि घर के नजदीक ही परिवहन से संबंधित तमाम कार्य भी पूरे हो जाएंगे। परिवहन सुविधा केंद्र के संचालक केशर कुमार सिन्हा बताया कि लाइसेंस के लिए लोगों को बहुत ज्यादा भटकना पड़ता था, लेकिन सरकार ने अलग-अलग इलाकों के लिए परिवहन सुविधा केंद्र खोल दिया है। पहले लोगों को लाइसेंस के लिए आरटीओ दफ्तर जाना होता था, जहां सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते थे। जिसकी वजह से बहुत से लोग एजेंडों के चंगुल में फंस जाते थे, लेकिन मैनपुर क्षेत्र परिवहन सुविधा केंद्र के खुलने से लोगों को लाइसेंस एवं अन्य परिवहन संबंधी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है।

वर्तमान में इन केंद्रों में लर्निंग लाइसेंस तैयार करने का काम हो रहा है। इसके अलावा नाम ट्रांसफर के लिए रसीद भी काटी जाती है। भविष्य में अन्य सेवाएं भी यहां जल्द उपलब्ध होंगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, अमृत नागेश, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी हनीफ मेमन, अमर सिन्हा, तिराज कुमार यादव, पिंकु ठाकुर, लुकेश्वरी ठाकुर, जाड़ापदर के पूर्व सरपंच गणेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे इस दौरान जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम को लर्निंग लायसेंस प्रदान किया गया।