Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद सीईओ रीता यादव मैनपुर रीपा पार्क का निरीक्षण कर स्वः सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ 

मैनपुर । गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ अचानक मैनपुर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा भाठीगढ के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान स्वः सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार के ईमली कैंडी, मक्का मिक्सर, पाॅप काॅन, आटा व अनेक खाद्य पदार्थ तैयार किये जा रहे है जिसका जायज़ा लिया और चखकर देखा इस दौरान महिला स्वः सहायता समूह के सदस्य रूखमणी यादव, जयमेन्द्री साहू, ईश्वरी यादव, हेमा यादव, बिंदिया साहू, यशोदा साहू, सभ्या कश्यप, पुष्पा साण्डे, पार्वती नेगी, बिंदेश्वरी नेगी, कलेन्द्री यादव ने बताया कि ईमली कैंडी की अच्छा मांग है और बकायदा यहा तक आकर दुकानदार समान खरीदकर ले जा रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि इन सामग्रियों के निर्माण से आर्थिक रूप से उन्हे सक्षम होने का अवसर मिल रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव ने सभी खाद्य सामग्री गुणवत्ता पूर्वक और स्वच्छता के साथ निर्माण पर विशेष ध्यान देने कहा है।

  • सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया

रीपा योजना के तहत तेरी महिमा स्व सहायता समूह द्वारा यहा अब सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिसका विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ सुश्री अंजली खल्खो, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्की, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री साहू, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, कलस्टर प्रभारी रेवती मनहरे, सचिव छबीलाल कंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह, श्रीमती बिंदु राय, रीपा के तहनीकी सहायक भुनेश्वर साहू सहित बडी संख्या में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित थे ।