Recent Posts

February 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद चुनाव – लोकेश्वरी ने लगाई हैट्रिक जीत, संजय ने रचा दूसरी बार जीत का इतिहास तो कवि गौरीशंकर कश्यप ने राजनीति के मैदान में मारी बाजी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कांग्रेस के युवा नेता संजय नेताम मतगणना के प्रथम राउंड से अंतिम तक बढ़त बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल किया*
  • आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने लगातार तीन बार जीत हासिल कर लगाई हैट्रिक
  • भाजपा के युवा नेता गौरीशंकर कश्यप की जीत ने रणनीतिकारो को सोचने मजबूर कर दिया

गरियाबंद। गरियाबंद जिले जिला पंचायत के चुनाव में युवा चेहरो ने बड़ी जीत दर्ज हासिल कर अपना लोकप्रियता का लोहा मनवा दिया है कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता संजय नेताम ने क्षेत्र बदल कर इस बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से चुनाव लड़ा और भारी मतो से जीत हासिल किया है संजय नेताम कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी होने के बावजूद उन्हे कांग्रेस के दो अन्य उम्मीदवारो से मैदान में मुकाबला करना पड़ा और बड़ी जीत दर्ज किया है। संजय नेताम क्षेत्र के काफी लोकप्रिय युवा नेता के नाम से जाना पहचाना जाता है सबसे पहले ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच फिर जनपद सदस्य बने और जिला पंचायत उपाध्यक्ष है साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। बहुत कम मतो से विधानसभा पहुंचने में चुक गए थे। क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी समस्याओं के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के नाम से उनका एक अलग पहचान है और युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल किया है। इस बार जिला पंचायत में उनके क्षेत्र क्रमांक महिला सीट के लिए आरक्षित होने के कारण संजय नेताम ने क्षेत्र क्रमांक 07 से चुनाव मैदान में उतरा और उनके कुशल रणनीति तथा जनता और युवाओं के बीच लोकप्रियता के चलते लगभग 14 हजार 877 मत से संजय नेताम ने एक बड़ी जीत दर्ज हासिल किया है।

संजय नेताम कांग्रेस बड़े नेता और युवाओं के चहेते होने के कारण नामांकन दाखिल करने के बाद से ही उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। क्षेत्र के युवाओं का उन्हे भरपूर जनसमर्थन मिला। मतगणना में पहले राउंड से लेकर अंतिम राउंड तक संजय नेताम बढ़त बनाये रहे और बड़ी जीत दर्ज किया है लगातार उन्होने दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है।

दुसरी ओर क्षेत्र क्रमांक 08 से आदिवासी नेत्री श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने लगभग 19 हजार 293 मत हासिल कर एतिहासिक जीत दर्ज किया है। ज्ञात हो लोकेश्वरी नेताम गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेता है साथ ही उन्होने सबसे पहले जनपद सदस्य और अब लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर हैट्रिक जीत लगाई है। हालंकि लोकेश्वरी नेताम ने भी इस बार अपने पारंपरिक सीट को बदलकर चुनाव मैदान में ताल ठोका था। यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा इसके पीछे भी कारण लोकेश्वरी नेताम आदिवासी क्षेत्र में पहला ऐसे आदिवासी नेत्री जो आदिवासी समाज के साथ क्षेत्रीय मुद्दा और समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन और चक्काजाम के साथ बड़े आंदोलन कर समस्याओं के समाधान कराने में जानी पहचानी जाती है। इनका प्रभाव आदिवासी समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों में देखने को मिलता है।

जनता के सुख दुख में हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आदिवासी महिला नेत्री है जिसके कारण उन्होने एतिहासिक जीत दर्ज हासिल किया है उनका जिला पंचायत क्षेत्र मैनपुर क्षेत्र के बोईरगांव, जांगड़ा, अमाड़, तौरेंगा, शोभा, अड़गड़ी, गौरगांव, गरहाडीह, कोकड़ी, गोना, भुतबेड़ा, कोयबा, कुचेंगा, इंदागांव, साहबेनिकछार, घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा, बिरीघाट, कुहीमाल, मुड़गेलमाल, अमलीपदर, कोदोभाठा, भैसमुड़ी, सरनाबहल, धनोरा, डुमाघाट, सगड़ा सहित लगभग 31 ग्राम पंचायत क्षेत्र आते है जहां लोकेश्वरी नेताम को भारी बढ़त मिली है।

वही दूसरी ओर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से भारतीय जनता पार्टी ने युवा कवि गौरीशंकर कश्यप युवा चेहरा को मैदान में उतारा पहली बार राजनीति मैदान में उतरकर गौरीशंकर कश्यप ने लगभग 7 हजार 65 बड़े मतो के अंतर से जीत हासिल कर बड़े -बड़े रणनीतिकारो के योजना का ध्वस्त कर दिया। गौरीशंकर कश्यप युवाओं के चहेता के साथ -साथ क्षेत्र में उनका जबरदस्त पकड़ माना जाता है और जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में उन्हे देखा जा रहा है।