जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर संजीवनी विक्रय केन्द्र का किया शुभारंभ
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – आज गुरुवार को श्रीमति स्मृति नीरज ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद के हाथो में गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत जिला मुख्यालय में संजीवनी विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। उक्त विक्रय केन्द्र में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के अधीनस्थ वनमण्डलो में स्व-सहायता समूहो के द्वारा तैयार किए जा रहे कुल 116 प्रकार के हर्बल उत्पाद का विक्रय किया जावेगा ।
संजीवनी विक्रय केन्द्र के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगो को गरियाबंद में ही उक्त हर्बल उत्पाद प्राप्त होने लगेगा जिसमें मुख्य रूप से दर्द निवारक के रूप में महाविषगर्भ तेल, बालो के लिए भृंगराज तेल, च्वनप्रास,हर्बल काफी, हैन्डमेड ग्रीन टी, इमली कैण्डी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, आंवला जूस, आंवला मुरब्बा इत्यादि प्राप्त होंगे।
इस कार्यक्रम में नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर, संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मयंक अग्रवाल वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद , मनोज चन्द्राकर उप वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद, अतुल श्रीवास्तव उप प्रबंध संचालक, आर.के.सोरी उपवमण्डलाधिकारी एवं वन कर्मचारी उपस्थित थे।