जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने हरेली पर्व पर कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि, खुशहाली की कामना की
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। आज छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर में जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद स्मृति नीरज ठाकुर द्वारा मैनपुर विकासखण्ड के बूढ़ागेलटप्पा और फरसरा गौठान में कृषि उपकरणों का पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा हरेली पर्व हमारा प्रथम त्योहार है और इस दिन खेतों में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा अर्चना करते हैं इस परंपरा का पालन हमारे पुर्वज प्राचीन समय से करते आ रहे हैं हम सब का दायित्व है कि हमें इस परंपरा को निरंतर बनाऐ रखना है ताकि भावी पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सके । श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा हरेली का पर्व हमारी गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विरासत का हिस्सा है इस साल हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ के लाडले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गौमूत्र की खरीदी की शुरुआत करने जा रही है गांव के पशुपालन चार रुपए प्रति लीटर में गौमूत्र विक्रय कर सकेंगे उन्होंने आगे कहा प्रदेश की गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति कृषि संस्कृति और परंपरा को सहेजने राज्य सरकार संकल्पित है इस दौरान महिलाओं ने खेलकूद में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव ,क्लस्टर प्रमुख निधि साहू ,आशुतोष सिंह राजपूत ( चिराग ठाकुर), तुला राम यादव जी ,राजेंद्र ,हिनो राम ,सुरेश बघेल जीवन यादव, विनोद यादव, श्याम जगत रामसिंह ओटी ,महादेव, तुला राम मरकाम, सरपंच श्री मति मिथुला नेताम, उपसरपंच श्री भजमन माझी, गौठान समति अध्यक्ष श्रीराम पटेल, देवी सिंह ,पुजारी अमर नेताम ,रमेश ध्रुव ,गयाधर यादव, किशोर धुर्व ,उपस्थित थे