ग्राम पंचायत रिसदा में नवीन धान खरीद केंद्र बनाने खाद्य मंत्री को जनपद सभापति ने सौंपा ज्ञापन
मस्तूरी : बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पर आज बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत ने मिलकर मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिसदा को नवीन धान खरीदी केंद्र बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा । ग्राम पंचायत रिसदा के आसपास कोहरौदा, हिररी, देवगांव जैसे ग्राम पंचायत के लोगों को धान खरीदी बिक्री के लिए 3 किलोमीटर दूर मस्तूरी मुख्यालय आने पड़ते हैं जिसकी वजह से किसानों को कई सारी समस्याएं होती है।
किसान भाइयों ने अपने क्षेत्रीय जनपद जनप्रतिनिधि से कई बार इस विषय में मांग भी कर चुके हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए सहकारिता विभाग के मस्तूरी जनपद पंचायत के जनपद सभापति दामोदर कांत ने आज खाद्य मंत्री को यह ज्ञापन सौंपा है।