लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने में ना बरते कोताही : कलेक्टर अग्रवाल
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ करें काम, जनमन योजनान्तर्गत जिले के भुंजिया परिवार भी होंगे लाभान्वित, आबादी की होगी सर्वे
- कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गरियाबंद। गरियाबद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज समय सीमा की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों में चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं जिले में संचालित है। सभी योजनाओं को जिले की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोताही न बरते। सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। साथ ही शासकीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने में गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें। किसानों एवं आमजनों को अनावश्यक बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही अधीनस्थ कार्यालय में भी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो ऐसी व्यवस्था सुचारू रूप से चले। आर आई, पटवारी की उपलब्धता कार्यालयों के साथ क्षेत्रों में भी हो जिससे लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण जल्द हो सके। नामांकन, सीमांकन, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण किया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत हो।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश गोलछा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता अवधि में किए जाने वाले कार्यों की अभी से तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने संपत्ति विरूपण, शासकीय कार्यालय से राजनीतिक नियुक्तियां के फोटो हटाने आदि की तैयारी अभी से कर लेने के निर्देश दिए। जिससे आचार संहिता लगते ही समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण हो सके। इस दौरान समय सीमा की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने प्रधानमंत्री जनमन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें जिले के कमार जनजाति को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया सदस्यों को भी योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। भुंजिया परिवारों को भी आवास, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भुंजिया आबादी का सर्वे करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिए। जिससे शासन की योजनाओं से वंचित भुंजिया परिवारों को लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज एवं दवाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण पहल न्यौता भोज के माध्यम से पंचायत एवं जनप्रतिनिधिजनों को भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसियों को स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नवीनीकृत राशन कार्डों का वितरण भी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत परंपरागत छोटे व्यवसायियों का अधिक से अधिक संख्या में चिन्हांकन कर पंजीयन करने के निर्देश दिए।