Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डॉ. गोविंद फिर चुने गए लायंस क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष

Dr. Govind re-elected Lions Club Midtown President

कांटाबांजी। एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में डॉ गोविंद अग्रवाल ने फिर से लायंस क्लब कांटाबांजी मिडटाउन के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। इसके लिए आयोजित एक बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉक्टर गोविंद को अध्यक्ष तथा सचिव के रूप में कपड़ा व्यवसायी महेंद्र जैन बबलू और कोषाध्यक्ष के रूप में इंजीनियर महेश अग्रवाल को लायोनिस्टिक वर्ष 2019-20 के सत्र के लिए पुन: चुना।

Dr. Govind re-elected Lions Club Midtown President

शपथ विधि अधिकारी रीजन चेयरमैन शंकर अग्रवाल(सीमेंट) ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्यारेलाल जांगड़ा, पी एन महांति, देवानन्द अग्रवाल, कैलाश तवलिया, अनिल अग्रवाल रूबी, बिशन अग्रवाल, बजरंग जिंदल, बिनोद झरबाहालिया, पंकज झरबाहालिया, कमल अग्रवाल और अन्य सदस्य तथा उनके परिवार जन भी उपस्थित थे। कैलाश अग्रवाल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *