Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा समाज की आत्मा है जो अगली पीढ़ी में स्थानांतरित होती है : श्यामलाल

1 min read
Education is the soul of society which transfers to the next generation

सोनू निषाद ने प्रति माह पाँच सौ रूपये का आर्थिक सहयोग की घोषणा की

शोषण और गरीबी से मुक्ति तथा शासन-प्रशासन में भगीदारी का मार्ग शिक्षा

सुलतानपुर। आज दिनाँक 08-12-2019 को प्रातः बरुआ उत्तरी (निषाद बस्ती) लंभुआ में मोस्ट समाज के बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए अमरनाथ निषाद ने निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना की तथा निःशुल्क मोस्ट कोचिंग के संरक्षक जितेंद्र निषाद ने ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया। मोस्ट ब्लाक प्रमुख नागवंशी सोनू निषाद ने प्रति माह पाँच सौ रूपये का आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि शिक्षा समाज की आत्मा और पूँजी है जो वर्तमान के साथ ही समाज की अगली पीढ़ी को आत्म निर्भर बनाती है, जिनकी पिछली पीढ़ियां शिक्षा के प्रति जागरूक रहीं उस वर्ग में जन्मे लोगों की आज शासन-प्रशासन में दब-दबा है और जिन वर्गों की पिछली पीढ़ियां शिक्षा के प्रति जागरूक नही रहीं आज भी उन वर्गों की औलादें कदम-कदम पर शोषण का शिकार होकर धक्के खा रहीं है। शोषण और गरीबी से मुक्ति तथा शासन-प्रशासन में भगीदारी का मार्ग शिक्षा है।


उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख लंभुआ नागवंशी सोनू निषाद, सूरज, बी.डी.सी. महेन्द्र निषाद, रोशन कुमार, राजन निषाद, सौरभ निषाद, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार, सोनू कुमार, अंकुर, गोविंद निषाद, संजय निषाद, रवि कुमार निषाद, अमन निषाद, सुरेंद्र निषाद, महेंद्र कुमार निषाद, राम आसरे निषाद, गुरु प्रसाद निषाद, रत्नेश निषाद, मोनू निषाद, सुनील निषाद, संजय निषाद, हरिश्चन्द्र, कन्हैया लाल, महेंद्र निषाद, सिकंदर निषाद सहित दर्जनों लोग उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *