Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विद्युत ठेका कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला

  • परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या गरियाबंद कलेक्टर से लगाई गुहार 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर डी.सी सबडिविजन अंतर्गत विद्युत ठेका कर्मचारी (आउट सोर्स) को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना उठाना पड़ रहा है। कई बार विभागीय अधिकारियों और अपने ठेकेदार महासमुन्द को वेतन की मांग कर चुके है लेकिन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे बेहद परेशान है। बहुत कम मजदूरी में विद्युत ठेका कर्मचारी अपने जान जोखिम में डालकर विद्युत के खतरनाक कार्यों को करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को विद्युत सुविधा देने हमेशा तत्पर रहते हैं। ठेका कर्मचारी इगेश्वर यादव, संदीप पटेल, रविन्द्र नागेश, मनोहर, प्रकाश, तिलक, नरोत्तम, लिलेश्वर,गुमान सिंह नेताम, योगेन्द्र, सखाराम, जयप्रकाश , देवकुमार ने गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा एवं बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री मैनपुर को कार्यालय में आवेदन देकर मांग किया है कि उन्हे मई, जून, जुलाई और अगस्त चार माह का वेतन अब तक मिला नहीं है, जिसके कारण उनके परिवार के सामने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति करने में असमर्थ हो रहे हैं।

  • विद्युत ठेका कर्मचारियों ने तत्काल वेतन देने की गुहार लगाई है

मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत काम करने वाले विद्युत कर्मचारियों ने पिछले चार माह से वेतन नही मिलने के कारण परिवार की माली हालत को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी एंव संबधित ठेकेदार से तत्काल वेतन देने की मांग किया है।