ग्राम पंचायत तिल्दा के सचिव द्वारपाल सेन एवं रोजगार सहायक मनहरण यादव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है
ग्राम पंचायत तिल्दा के सचिव द्वारपाल सेन एवं रोजगार सहायक मनहरण यादव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है
लवन – जनपद पंचायत बलौदाबाजार अन्तर्गत लवन से 07 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत तिल्दा स्थित हैं।जंहा कुछ दिनों पहले प्रवासी मजदूरों के लिए सचिव द्वारपाल सेन ,सरपंच, रोजगार सहायक मनहरण यादव द्वारा भोजन व्यवस्था ,साबुन, पानी, सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं किये गए थे।जिसकी प्रत्यक्ष गवाही मीडिया के सामने प्रवासी मजदूरों ने दिये थे।मीडिया के दखल के बाद प्रशासन हरकत में आया ।मामला मीडिया,विधायक, एवं जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के जानकारी में आने के बाद जिला कलेक्टर एवं विधायक ने सक्रियता दिखाते हुए जनपद पंचायत बलौदाबाजार के सीईओ अनिल कुमार झा को 17 जून को तिल्दा भेजकर अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा ।तिल्दा पहुंच कर सीईओ ने गंभीर लापरवाही बरतने वाले सचिव द्वारपाल सेन,रोजगार सहायक मनहरण यादव,सहित अन्य को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल राशन सामग्री ,साबुन एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था के लिए निर्देशित किये।जो निर्देश के बाद प्रवासी मजदूरों को भोजन मिलना सरल हुए।
प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री मिलते ही मीडिया, विधायक एवं जिला कलेक्टर के प्रति आभार एवं धन्यवाद जताया।तिल्दा में सूत्रों से पता चला है कि प्रवासी मजदूरों को क़वारेन टाइन अवधि में पूरे 14 दिन नहीं रखकर महज 07 से 09 दिन में छुट्टी देने का मामला प्रकाश में आया है।इससे पूरे गांव में महामारी कोरोना संक्रमण का खतरे की आशंका प्रबल दिख रहा है।एक बार फिर सचिव द्वारपाल सेन ,रोजगार सहायक एवं सरपंच की बड़ी लापरवाही सामने आ रहा है।ग्राम पंचायत तिल्दा के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक एक के बाद एक कई गंभीर लापरवाही को जन्म दे रहें हैं।सचिव द्वारपाल सेन एवं रोजगार सहायक शासन के अधीनस्थ कर्मचारी होकर शासन प्रशासन के नियमों को बौने में बनाने में लगे हुए हैं।
अंदेशा लगाना गलत नहीं होगा कि जनपद पंचायत सीईओ सचिव एवं रोजगार सहायक पर मेहरबान होंगे तभी तो सचिव द्वारपाल सेन और रोजगार सहायक पर अभी तक कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं किये गए हैं।जो जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार झा की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लागू होता है।अब देखना यहि है कि लापरवाह सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक पर विभाग क्या कार्रवाई करता है। मीडिया को कुछ प्रवासी मजदूरों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत सचिव द्वारपाल सेन एवं सरपंच ने महज 07 से 09 दिनों में छुट्टी दिया है।जो कि नियम विपरीत है।इस मामले परग्राम पंचायत तिल्दा उपसरपंच प्रतिनिधि दीनबंधु घृतलहरे का कहना है कि प्रवासी मजदूरों को 07 से 09 दिन में सरपंच, सचिव छुट्टी दे रहे हैं यह सही जानकारी है। आरोप झेल रहे सचिव द्वारपाल सेन ने मीडिया कर्मी को मिलकर बना लेते हैं कि बात कहा ।जिसका रेकॉर्डिंग आवाज मीडिया कर्मी के पास सुरक्षित हो चुका है।रोजगार सहायक मनहरण यादव ने आरोप से इनकार किया है। वहीं जनपद पंचायत सीईओ बलौदाबाजार अनिल कुमार झा सचिव से बात कर रहा हूं कहकर मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया गया है।