Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

1 min read
Excise, Industries and District Mr. Lakhma inspected Kovid Care Center

वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

Shikha Das- Mahasamund 

प्रदेश के वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का आज निरीक्षण कर सेवाओं एवं सुविधाओं को उत्तम बताते हुए जल्द ही जिले के कोविड-19 के मरीजों को राज्य स्तरीय चिकित्सकीय सेवाएं शुरू करने को कहा। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उन्हें तकनीकी एवं चिकित्सकीय सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को डमी मरीज के माध्यम से यहां पूर्वाभ्यास भी कराया गया हैं। कलेक्टर एवं चिकित्सकों ने क्रमशः मुख्य द्वार पर मरीज के पंजीयन पश्चात् मरीज को सैनिटाईज्ड करने के बाद वार्ड में भर्ती किए जाने के साथ-साथ बाथरूम एवं कपड़े, साबुन, सैनिटाईजर इत्यादि सभी व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

कोविड केयर हाॅस्पिटल के निरीक्षण के दौरान यहां के मरीजों को चैबीसों घंटे समन्वय बनाए रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और टू वे माइकिंग सिस्टम की सुविधा सहित राजधानी स्तर के बड़े कोविड चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं से तुलना कर प्रभारी मंत्री ने इसे उत्तम श्रेणी का प्रबंधन बतलाया। श्री लखमा ने कहा कि इस तरह की व्यवस्थाएं प्रदेश के गिने-चुने जिलों में ही शुरू हुई हैं, इनमें से महासमुंद भी एक है। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशन पर जिला प्रशासन के समन्यवय को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले के मरीजों को कोरोना के संक्रमण से अधिक घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब जिले के मरीजों का कोविड केयर हाॅस्पिटल में पूर्ण जांच एवं उपचार किया जाएगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय के कोविड सेक्शन का भी दौरा कर सेंट्रल ऑक्सीजन सहित शेष रह गई। अत्याधुनिक सेवाओं को भी जल्द ही उपलब्ध कराने को कहा।
इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल, कोविड केयर सेंटर एवं कोविड अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री संदीप ताम्रकार, आरएमएनसीएचए सलाहकार (जिला स्वास्थ्य) श्री संदीप चंद्राकर एवं आरएमएनसीएचए सलाहकार (शिशु स्वास्थ्य) डॉ. मुकुंद राव घोडेसवार सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *