Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के गांवों में अब तेजी से फैल रहा है आई फ्लू और बुखार के मरीज

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा स्कूली छात्रों की भीड़

गरियाबंद- गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में अब तेजी से आंख की बीमारी आई फ्लू फैलती जा रही है छोटे छोटे स्कूली बच्चो में आंख लाल होने की बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है और गांव गांव सर्दी खांसी मरेलिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आई फ्लू के मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है जिसमें स्कूली बच्चो की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है तो वही प्राईवेट अस्पताल और मेडिकलो में भी दवा खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई है। हालंकि इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला पूरी तरह मुस्तैद है और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला की टीम गांव गांव पहुंचकर बकायदा कैम्प लगाकर दवा का वितरण किया जा रहा है और तो और स्कूल, छात्रावासो में चिरायु दल द्वारा शिविर लगाकर दवा वितरण किया जा रहा है।

  • 50 से 60 बच्चे आज मैनपुर अस्पताल पहुंचे थे, आंख लाल की बीमारी से

तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज मंगलवार सुबह से तौरेंगा, इंदागांव, मैनपुर, गोबरा, छिन्दौला क्षेत्र से स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में आंख लाल होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर के डी जोगी ने बताया कि जांच में करीब 20 से 30 बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि 4 से 5 दिन में आई फ्लू स्वतः ही ठीक हो रहा है। बदलते मौसम में जीवाणु और विषाणु भी सक्रिय हो रहे हैं क्षेत्र में कंजक्टिवाइटिस जिसे सामान्य भाषा में आंख की बीमारी कहा जाता है. आमतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में होती है। इस मौसम में कई तरह के बैक्टीरिया के चलते तेजी से फैलता है और पिछले 4 -5 दिनों से क्षेत्र में भी आंख की इस बीमारी का फैलाव हो रहा है, जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा इस बीमारी को लेकर कुछ आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील लोगों से की गई है, ताकि इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ही इस बीमारी का फैलाव हो रहा है। इस दिशा में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

  • स्कूल छात्रावास में विशेष सतर्कता

आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस के फैलाव को देखते हुए जिले में संचालित आश्रम छात्रावासों तथा स्कूलों में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। उक्त जगहों पर जिस किसी को यह बीमारी का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिए गए है, क्योंकि यह बीमारी संक्रमण वाली है और प्रभावित के संपर्क में आने से फैलती है। ऐसे में छात्रावास एवं स्कूलों में जहां समूह में कई विद्यार्थी रहते हैं। इसी कारण सतर्कता कड़ाई से बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

  • बचाव के लिए सावधानी बरते- डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव

मैनपुर बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने लोगों से अपील की है कि बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोगी के संपर्क में आने एवं उनके सामनों का उपयोग करने से यह फेलने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार में किसी एक को यह रोग हुआ तो पूरे परिवार को चपेट में ले लेता है। यह बीमारी देखने मात्र से नहीं होता। डॉ. ने कहा कि जब किसी को यह बीमारी हो जाए तो तत्काल इसका उपचार कराना चाहिए और कुछ दिन की दवाओं से यह ठीक भी हो जाता है।

  • मैनपुर क्षेत्र में काले चश्मे की मांग बढ़ी, अधिकांश लोग इन दिनों काले चश्मे में नजर आ रहे हैं 

पिछले एक सप्ताह के भी मैनपुर क्षेत्र में काले चश्मे की मांग बढ़ गई है यहां तक की दुकानो में काला चश्मा भी नही मिल पा रहा है और आॅर्डर दिया गया है। छोटे बच्चे से लेकर उम्र दराज सभी उम्र के लोग काला चश्मा लगाये नजर आ रहे है पिछले एक सप्ताह में दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 वर्षो में जितना चश्मा नहीं बिका था बिक्री हुई है।