Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसानों की आय होगी दोगुनी: योगी

purnvachan express-ve yojna

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए किसानों को खुद भी तैयार होना होगा।  योगी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सीआईआई और कृषि विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रगतिशील किसानों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Farmers-of-income-will-doubled

प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए किसानों को खुद भी तैयार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेश की एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है। जागरूकता और नवीन तकनीक के अभाव में किसानों को अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन चुनौतियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजना शुरु की।  योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ से अधिक किसानों को इस तरह के कार्ड दिये जा चुके हैं।   उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कल्याण की अनेक योजनाएं लागू की हैं। किसान सम्मान निधि के माध्यम से सभी किसानों को छह हजार रुपये सालाना देने की व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाने  पड़े। उन्होंने कहा कि किसान सबसे बड़ा कृषि वैज्ञानिक है इसलिए किसानों को अपने अनुभवों को कृषि विभाग के साथ साझा करना चाहिए ताकि उनके हित में ज्यादा से ज्यादा कार्य किये जा सकें ।  योगी ने किसानों से कहा कि तकनीकी के साथ जुड़कर क्षेत्र की मिट्टी को देखते हुये जिस चीज़ का उत्पादन अधिक हो सके, उसी फसल का उत्पादन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फसल लागत का डेढ़ गुना दाम देने की व्यवस्था भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई है।  उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने दुग्ध उत्पादन को लगभग उजाड़ दिया था। हमारी सरकार डेयरी उद्योग को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में 14 से ज्यादा डेयरी शुरू होने वाली हैं। दुग्ध समितियों द्वारा किसानों से दूध क्रय करने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसान डेयरी उद्योग के साथ अधिक से अधिक जुड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *