Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन भैंसा के दहशत से कुल्हाडीघाट क्षेत्र के किसान परेशान

Farmers of Kulhadighat area upset

मैनपुर। उंदती अभ्यारण्य के घने जंगल को छोड़कर पिछले एक पखवाड़े से राजकीय पशु वन भैंसा राजा कुल्हाडीघाट के आसपास ग्रामों मे मंडरा रहा है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों खासकर किसानों में भारी दहशत देखने को मिल रही है। स्वभाव से काफी आक्रमक व गुस्सैल राजकीय पशु वन भैसा राजा ने दो दिन पहले उनके देखरेख के लिए वन विभाग द्वारा तैनात किये गये टैÑक्टर पर हमला कर एक को जख्मी कर दिया था, जिसके चलते लोगों में भारी दहशत देखने को मिल रही है। कुल्हाडीघाट एबेसराझर, गौवरमुडं ग्रामों के आसपास पिछले 15 दिनों से वन भंैसा राजा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

Farmers of Kulhadighat area upset

क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत करते हुए वन विभाग से मुआवजा देने की मांग भी किया है। किसानों ने बताया कि भारी भरकम वनभैंसा लगातार धान लगे खेतों में जाकर धान के फसल को पैरों से रौद रहा है और किसानों को खेतों में देखकर दौड़ता भी है जिसके चलते जानमाल हानी की संभावना बनी हुई है। किसानों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। किसान अकेले खेत नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के सरपंच बनंिसंग सोरी ने बताया कि राजा नामक वनभैंसा लगातार कुल्हाडीघाट क्षेत्र में किसानों के फसलो को चैपट कर रहा है। इस ओर वन विभाग ध्यान नहंी दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *