Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सांसद नुसरत के सिंदूर-मंगलसूत्र पर फतवा जारी, भड़कीं साध्वी

1 min read
Fatwa on MP Nusrat's vermillion-mangalasutra

शादी के बाद वह लोकसभा शपथ लेने पहुंचीं थीं
कोलकाता/delhi। delhi and colkata news nusrat, पिछले दिनों जब तृ। ामूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां लोकसभा में शपथ लेने पहुंचीं तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती नजर आयी।  नुसरत सत्र के दौरान पारंपरिक अंदाज में नजर आईं।  माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद देवबंदी उलेमा ने इस पर एतराज जताया और नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया।  यहां आपको बताते चलें कि बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित तृणमूल सांसद के हिंदू लड़के से शादी करने और उसके बाद मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने को एतराज था।

Fatwa on MP Nusrat's vermillion-mangalasutra

इसके बाद सहारनपुर के इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर फतवा जारी किया।  फतवा जारी होने के बाद भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची नुसरत के समर्थन में बयान देतीं नजर आ रहीं हैं।  साध्वी प्राची ने नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर जारी फतवे पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि यदि मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और उसके बाद बिंदी-मंगलसूत्र पहने तो मुस्लिम मौलवी उसे हराम करार दे देते हैं, लेकिन यदि कोई मुस्लिम, लव जिहाद करने के बाद हिंदू युवती से शादी कर ले इसके बाद उसे बुर्का पहनाते हैं। । । क्या यह हराम नहीं है। । । वह जायज हो जाता है।  गौर हो कि नुसरत जहां ने पिछले दिनों ही कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन संग सात फेरे लिये हैं।  शादी के बाद वह लोकसभा शपथ लेने पहुंचीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *