Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

23 दिसम्बर को क्षेत्र के प्रथम मडाई मेला ग्राम जिडार में

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । धान कटाई के बाद परम्परानुसार मडाई मेला का आयोजन प्रारंभ हो जाता है, मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में इस वर्ष सबसे पहला मडाई मेला का आयोजन ग्राम जिडार में 23 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित किया गया है।

क्षेत्र के प्रथम मडाई मेला ग्राम जिडार में होना है मड़ाई मेला को लेकर क्षेत्र के लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है। उक्त जानकारी ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुंदर कपील, टीकम कपील, जागेश्वर कपील व ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने देते हुए सभी क्षेत्रवासियो से मडाई मेला में शामिल होने की अपील की है।