Recent Posts

May 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

  • अरूण साव एवं विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • जिले के गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों ने देखा शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
  • जिला प्रशासन द्वारा अनेक जगहों में की गई थी एलईडी स्क्रीन, टीवी और प्रोजेक्टर की व्यवस्था
  • शेख हसन खान, गरियाबंद/ रायपुर 

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। साथ ही अरूण साव एवं विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल हरिचंदन ने श्री अरूण साव एवं विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व सांसद ओम माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह के सीधा प्रसारण देखने जिले के विभिन्न जगहों में की गई थी व्यवस्था – गरियाबंद जिले के नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत आदि में एलईडी स्क्रीन, टीवी सेटअप एवं प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने उत्सुकता के साथ प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा। अनेक जगहों पर बड़ी संख्या में गाँव के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सहित अन्य लोगों ने खुशनुमा माहौल में शपथ समारोह का अवलोकन किया। कई गांवों में ग्रामीणों ने गांव की गलियों और चौक चौराहों में टीवी सेट निकालकर सभी लोगों के साथ शपथ ग्रहण समारोह को देखा। गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन सहित ग्रामीण क्षेत्रों कैंटपदर, अमलीपदर, बुडगेलटप्पा, कुचेंगा, धौराकोट, छुरा, गोहरापदर, गोड़कीपारा, गंगराजपुर, अतरमरा, मुड़ागांव एवं पांडुका सहित विभिन्न गांवों में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जिलेवासियों ने शपथ ग्रहण समारोह का आनंद लिया।