वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटना में कमी आयेगी – सुश्री लितेश सिंह
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज सप्ताहिक सोमवार बाजार के दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया बस स्टैंड में पंडाल लगाकर जहां एक ओर लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन का किया गया। वही कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नोडल यातायात सुश्री लितेश सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए बताया मोटर साइकिल चालको को बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, सीट बेस्ट, हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना, शराब पीकर वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करना, ट्रैफिक सिंगनल एवं संकेतों का पालन करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने भी उपस्थित लोगो से यातायात नियमो का पालन करने की अपील किया। भाजपा महामंत्री दिनेश सचदेव ने कहा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओ में कमी आयेगी और समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धिरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में सुश्री लितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक नोडल यातायात, ओमप्रकाश कुजुर अनुविभगीय अधिकारी पुलिस मैनपुर एवं यातायात टीम जिला परिवाहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर के द्वारा सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसके तहत आज थाना मैनपुर क्षेत्र में जिला परिवहन विभाग से समन्वय कर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम व लर्निंग लायसेंसे शिविर का आयोजन किया गया तथा आम लोगो व वाहन चालको को सड़को पर आवश्यक रूप से यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही परिवहन विभाग द्वारा दो दिवसिय आयोजित कार्यक्रमें में पहले दिन 45 लोगो को लर्निंग लायसेंस बनाया गया। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
इस दौरान पुलिस सहयोगी गणमान्य नागरिक एवं पुलिस विभाग से यातायात प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रामाधार मरकाम, प्र.आर. धर्मेन्द्र ठाकुर, आरक्षक विरेन्द्र पटेल, अनिल पाण्डेय, थाना मैनपुर से प्र.आर. प्रहलाद थानापति, अजीत खुंटे, चुडामणी देवता, जिला परिवहन विभाग से जिला परिवाहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, कोमल ठाकुर, जाकिर रजा, पुलस्त शर्मा, दिनेश सिन्हा, कैलाश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। वही दूसरी ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालो को गुलाब का फुल दिया गया।
