Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा के तहत पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने हितग्राहियों को चेक वितरण किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34 हजार 427 करोड़ की 10 परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ के तहत आज शनिवार को बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनपुर वन विभाग मैदान में विकसित भारत -विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष नूरमती मांझी ,जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा , वरिष्ठ भाजपा नेता अजय रोहरा , अनिल चंद्राकर ,नरोत्तम साहू, बोधन नायक , गुरू नारायण तिवारी, नंदनी नेताम, सरीता सेन,मोहन कुशवाहा,पुलस्त शर्मा, मनोज निर्मलकर,अपर कलेक्टर अरुण पांडे ,सहायक आयुक्त नवीन भगत ,मैनपुर जनपद के सीईओ अंजलि खलको ,मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ,पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी ,बीएमओ डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि आज हम विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आपके बीच आये हैं। गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा। हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा हब बनाना चाहते हैं। आज राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है। इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे रात में आसपास के लोगों को बिजली मिल सकेगी। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पॉवर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है। हर घर को सूर्यघर बनाएंगे।हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वहीं बिजली बेचकर आय का एक और साधन देंगे। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्योदय योजना शुरू की है। अभी यह योजना एक करोड़ परिवारों के लिए है। इसमें सरकार घर के छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसे भेजेगी। इससे 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी और ज्यादा बिजली पैदा होगी तो सरकार बिजली खरीदेगी।इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी।

  • 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर ऊर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। इसके साथ ही इस आधुनिक प्लांट के 1600 मेगावाट के स्टेज 2 का शिलान्यास भी हुआ है। इन प्लांट से देशवासियों को कम लागत पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी। सरकार का जोर हमारे अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने का भी है। सोलर पंप के लिए खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे सोलर प्लांट लगाने सरकार मदद दे रही है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार जिस प्रकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है वो बहुत प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैसे बढ़ाने की गारंटी मैंने दी थी। डबल इंजन सरकार ने यह गारंटी पूरी कर दी है। गरीबों के घर पहले नहीं बन पा रहे थे। अब हमारी सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है। हर घर जल की योजना, इसे भी पूरा करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच का आदेश दे दिया गया है। मैं छत्तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना की बधाई देता हूं। इससे लाखों महिलाओं को लाभ होगा। हम जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मैनपुर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, एवं अनेक योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त गरियाबंद नवीन भगत द्वारा किया गया।