पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने गरियाबद बैठक में कहा, भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धि बताने घर घर जाएंगे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद जिले के राजिम और गोहरापदर में जनसभा होगी, बुद्धिजीवी सम्मेलन का भी आयोजन होगा
- आयोजन को सफल बनाने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अजय चंद्राकर ने बैठक ली
गरियाबंद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने लोकसभा स्तर पर विशेष जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धि को लेकर घर घर जाएंगे। 30 मई से 30 जून तक अनेक कार्यक्रम तय किया गया है। इसकी दृष्टि से महासमुंद लोकसभा की बैठक के बाद जिला व मंडलों की बैठक संपन्न हो गई है।
विशेष जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है, केंद्र की सरकार गरीब शोषित एवं दलितों के कल्याण के लिए समर्पित है, उनके नेतृत्व में देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। देश की सांस्कृतिक विरासत प्रतिस्थापित होते हुए लोग देख रहे हैं, जिससे नए भारत का सपना साकार हो रहा है।
इस संपर्क अभियान को लेकर 5 लोकसभा के कलस्टर प्रभारी चंद्रशेखर साहू, लोकसभा प्रभारी अजय चंद्राकर, लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अभियान में सक्रियता से हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए बताया है कि विशेष जनसंपर्क अभियान लोकसभा स्तर के अलावा जिले के मंडलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके तहत व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी सम्मेलन, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क, और बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पूर्व मंत्री एवं प्रभारी चंद्रशेखर साहू ने बताया कि लोकसभा प्रवास के तहत भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर 12 जून को धमतरी में 11 बजे आयोजित लाभार्थी सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन और राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा के उपरांत 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे, 14 जून को केंद्र सरकार की उपलब्धि को लेकर आम सभा गोहरापदर में आयोजित की गई है। 20 जून को गरियाबंद जिला में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहीं पार्टी के सात मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन विधानसभा स्तर पर होगा। भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा के विशेष जनसंपर्क अभियान के संवाद सदस्य अनिल चंद्राकर ने बताया कि इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई हैै। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गांव गरीब और किसानों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया है, जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, केंद्र की योजनाओं से आम जनता खुश है।