Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलुंगा से भारी मात्रा में विस्फोटकों से लदा पिकअप वैन संग चार गिरफ्तार

1 min read
Four arrested with pickup van

राउरकेला। पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर कलुंगा से भारी मात्रा में विस्फोटकों से लदा पिकअप वैन संग चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है, अवैध खदानों में आपूर्ति के लिए खदान माफिया तक यह माल पहुंचने के पहले पुलिस की कार्रवाई हुई, जिसमें बड़ी  सफलता हाथ लगी,पकड़ाये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस की ओर से वििभन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मची है।

Four arrested with pickup van
कलुंगा में एक बोलेरे पिकअप वैन  क्रमांक ओडी 14के-2898 में  चार लोगो द्वारा बिस्फोटक सामान क लुंग के निवासी आलोक सामल को देने जा रहे थे। परिवह के दौरान स्थानीय पुलिस ने 4800 इलेंक्ट्रोनिक डेटोनेटर,2700  सुपर जेल, 90 एक्सप्लोसिव ,17 पैकट ,एमोनियम नाइट्रेट जब्त की गई, जिसमें संलिप्त चार लोगों में पानपोष  के सुरज साहू, कलुंगा के माधव पात्र,अनिल ठाकुर,चिकटमाटी के प्रवीन टोप्पों  करो पुलिस गिरफ्तार कर वििभन्न पहलू की छानबीन में जुटी। यह चारों बिस्फ ोटक सामान आलोक सामल को दे रहे थे, जिसे आलोक सामल खदान माफियाओं को मुहैया कराता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *