Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महावीर रेसीडेंसी में गणेश उत्सव की धूम

Ganesh festival celebrated in Mahavir Residency

कांटाबांजी। शहर के महावीर रेसीडेंसी में गणेश उत्सव  बड़े ही  धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। 11 दिन चलने वाले  इस महोत्सव में रेसीडेंसी परिवार के  लोग  बढ़-चढ़कर  भाग  ले रहे हैं । गणेशोत्सव में प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों के लिए  अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

Ganesh festival celebrated in Mahavir Residency

सोमवार दोपहर को पूरे नगर के लिए प्रेसिडेंसी परिवार ने  महाप्रसाद भंडारे  का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों  श्रद्धालुओं ने  प्रसाद ग्रहण किया सोमवार रात्रि एक विशाल भजन संध्या का आयोजन गणेश पंडाल में किया गया है जिसमें  कोलकाता से पधारे  गायक और टाटा से पधारे गायक अपने सु मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को रिझाएंगे ऐसा रेसिडेंसी परिवार के हार्दिक सौमेया ने बताया। पारिवारिक वातावरण में मनाए जा रहे इस उत्सव में अरुण अग्रवाल, किशोर शर्मा,महावीर रेसीडेंसी परिवार के संजय लाठ, हार्दिक सौमैया, इंजीनियर उमेश बॉथम ,विकास छापड़िया, नीरू भाई सौमैया,विनोद अग्रवाल,सुनील अग्रवाल(श्रृंगार),राजू शर्मा,मुख्तियार सिंह,टिंकू सोनी,पवन मित्तल , राम अग्रवाल (बुक), अमृतपाल सिंग, ठाकुर बाबू श्रीनुभाई, देव चौधरी, हेमन्त मित्तल, सन्तोष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, पप्पु जैन आनन्द अग्रवाल, कानू भाई लाथोर, कन्हैया अग्रवाल रेसीडेंसी के सभी निवासियों गणेश महोत्सव में अपना योगदान दे रहे हैं। प्रतिदिन परिवार द्वारा पूजन के  साथ ही खाना खजाना की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *