Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ… मैनपुर क्षेत्र में सुबह से देर शाम तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

1 min read
  • डीजे के धुन में जमकर थिरके युवा, चारों तरफ माहौल धार्मिकमय रहा
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे आज रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से देर रात्रि तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा। पिछले ग्यारह दिनो से नगर सहित क्षेत्र मे गणेश उत्सव की धूम मची रही जगह जगह गणेश उत्सव समितियों सहित घरों मे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया और अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे पूरा क्षेत्र का महौल धार्मिक मय रहा।

आज सुबह से मैनपुर व हरदीभाठा स्थित तालाब में बड़ी व छोटी प्रतिमाओ का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान युवा मंच, बाजार चैक, जय दुर्गा गणेश उत्सव समिति हरदीभाठा सुभाष चैक, बालमंडली, जयंती नगर, पटेल पारा, अंबेडकर जिड़ार चैक से गणेश उत्सव समितियों द्वारा गाजे बाजे व डीजे की धून मे थिरकते युवाओं ने भगवान गणेश की विशाल झांकी व शोभा यात्रा नगर में निकाली। महिलाएं कलश लेकर चल रही थी तो युवाओ की टीम डीजे की धून मे थिरक रहे थे और गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरश तू जल्दी आ, के नारे गुंज रहे थे।

बड़े गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से जो प्रारंभ हुई वह देर शाम रात तक तालाब विसर्जन के लिये पहुंचती रही। वहीं महिलाएं घरों के सामने रंगोली सजाकर व हाथो मे आरती की थाली लेकर घंटो भगवान गणेश की शोभा यात्रा का इंतजार करते नजर आये और जैसे ही भगवान की शोभा यात्रा घरो के सामने पहुंचते, महिलाएं पूरी श्रध्दा के साथ आरती पूजा अर्चना करते दिखाई दिये। घर घर स्थापित भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओ का परिवारजनों द्वारा तालाब पहुंचकर विसर्जन किया गया।

कई श्रध्दालु अपने सिरो पर भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर चल रहे थे तो कई जगह पालकी , बैलगाड़ी, सायकल, मोटरसायकल कार, टैक्टर, पिकअप, ट्रक आदि वाहनो के माध्यम से भगवान गणेश की प्रतिमाओ को तालाब तक लेकर गये।

इस दौरान मैनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गये थे तालाबों मे पुलिस के जवान बड़ी संख्या मे तैनात थे।

श्रध्दालुओं द्वारा तालाब मे पहुंचकर भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर क्षमा याचना करते हुए क्षेत्र मे सुख समृध्दि खुशहाली की कामना के साथ गणेश की प्रतिमाओ का विसर्जन किया। इस दौरान गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के नारे लगाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...