Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर श्री बी एस उइके ने स्कूलों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से किया चर्चा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद कलेक्टर श्री उइके ने शासकीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षा के गुणवत्ता पर दिया जोर
  • शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने स्कूल पहुंचे कलेक्टर श्री उइके, मालगांव के संकुल समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज जिले के गरियाबंद, छुरा और फिंगेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इनमें शासकीय हाईस्कूल मालगांव, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बारूका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोंड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाण्डुका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोपरा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धूमा एवं शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजिम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गए पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हो जानी चाहिए ताकि उनका पढ़ाई किताबों के अभाव में प्रभावित न हो। शासकीय स्कूल मालगांव के संकुल समन्वयक श्री उमेश निर्मलकर द्वारा पाठ्यपुस्तकों का स्कूलों में वितरण नहीं कराये जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही संस्था प्रमुख को दो दिवस के भीतर पाठ्यपुस्तकें वितरण करने के सख्त निर्देश दिये।

कलेक्टर ने स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही और सभी स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे नियमित रूप से स्कूल आए और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। साथ ही विद्यार्थियों को उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों पर शिक्षक अधिक ध्यान दे, ताकि वे अन्य बच्चों की तरह पढ़ाई कर सके। कलेक्टर श्री उइके ने विभिन्न क्लास रूम पहुंचकर विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक पढ़ा रहे है और समझ में न आए तो उस विषय के बारे में शिक्षकों को बार-बार पूछे। ज्ञान लेने में किसी तरह का संकोच न करे। शिक्षक होमवर्क देते है उसे घर में जाकर अनिवार्य रूप से पूरा करें। विद्यार्थियों को स्वयं में सीखने की ललक होनी चाहिए, तभी आप लोग अच्छे से समझ और सीख पायेंगे। किसी भी विषय में कठिनाई आने पर शिक्षकों एवं अपने दोस्तों को बताए, ताकि वे आपकी मदद कर सके।

घर में जाकर स्कूल में पढ़ाये गये विषय को बार-बार अभ्यास करे। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान, संस्कृत, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बारूका में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है, उनके घरों पर जाये। साथ ही उनके अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करे।

कलेक्टर श्री उइके ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, लैब, पंजीयन कक्ष, वैक्सिन कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, चिकित्सक कक्ष, ओपीडी एवं अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई रखने एवं मरीजों का सही तरीके से उपचार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाण्डुका में मरम्मत व निर्माण किये जा रहे स्कूल का निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम श्री विशाल महाराणा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।