गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर पहुंचीं दुरस्थ वनांचल थाना शोभा, किया निरीक्षण
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर- गरियाबंद जिला के नव पदस्थ पुलिस अधिक्षक श्रीमती पारुल माथुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के शोभा थाना के निरिक्षण में पहुंचे और थाना क्षेत्र का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐ वहीं दूसरी ओर बिन्द्रानवागढ़ चौकी और सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने चौकी मे पदस्थ पुलिस के जवानो से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना उनकी समस्याओं से अवगत हुऐ साथ ही सी आर पी एफ कैंप के जवानों से भी रूबरू हुई।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और सी आर पी एफ के जवानो से क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्रामों के लोगों का विश्वास जीतने और अधिक से अधिक सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाने को क़हा साथ ही क्षेत्र मे नक्सल गतिविधियो के प्रति सजग रह कर कार्य करे ज्यादा से ज्यादा आम जनता का विश्वास जीते और जन जागरूकता अभियान चला कर पुलिस के प्रति लोगों के मन में जो भय रहता है उसे दूर करे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने पुलिस चौकी का निरीक्षण किया साथ ही निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन सिंह राठौर, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, एस डी ओ पी मैनपुर रूपेश डांडे, थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंग श्याम, सी आर पी एफ इंस्पेक्टर विनोद सिंह, चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर, चौकी स्टाफ और सी आर पी एफ के जवान शामिल थे।