Recent Posts

January 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांव की महिला सरपंच लाॅकडाउन में बच्चों के घर तक पहुंच कर उन्हे दे रही है शिक्षा

किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति कर रही है जागरूक, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच लगातार विकास कार्यो को लेकर है सक्रिय


रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहागुडा के महिला सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे सरपंच चुने जाने के बाद से लगातार सक्रियता से गांव के विकास कार्यो को आगे बढाने के लिए कार्य कर रही है, महिला सरपंच की सक्रियता का गांव वाले भी प्रशंसा करते नही थकते महिला सरपंच द्वारा इस कोरोना संक्रमण के दौरान जब स्कूल काॅलेज बंद है ऐसे समय में पंचायत क्षेत्र के घर घर तक पहुचकर छोटे छोटे बच्चों को अपने घर मे पढाई के लिए लगातार प्रेरित कर रही है, जो एक मिशाल है, स्वंय बच्चो को उनके घरो तक पहुचकर शिक्षा देने में अपना विशेष योगदान दे रही है तो वही पंचायत क्षेत्र के किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है, गांव में कार्यक्रम आयोजित कर किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी का वितरण किया जा रहा है, और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए गांव के लोगो को लगातार जागरूक कर रहे है घरों के आसपास साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील महिला सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे द्वारा किया जा रहा है।

किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम का आयोजन

आज ग्राम पंचायत देहारगुडा में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए महिला सरपंच डिगेश्वरी साण्डे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन्हे सेनेटरी वितरण किया गया, साथ ही उन्हे स्वास्थ्य के प्रति कैसा जागरूक रहना है विस्तार से सरपंच द्वारा समझाया गया इस दौरान ब्लाॅक समन्वयक पार्वती नागेश, दुलेश्वरी पटेल, राम बाई, नील कुमारी, भोजबती, बिमला बाई, काजल बाई, डोमेश्वरी, गोदावरी, शांति, सीता बघेल, कविता, वर्षा नागेश, यशोदा दीवान संहित बडी संख्या में महिलाए किशोरी बालिकाए उपस्थित थे साथ ही इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के लेागो को मास्क का उपयोग करने के साथ ही मौसमी बीमारी से बचाव के लिए गर्म पानी, व गर्म भोजन के साथ स्वास्थ्य विभाग मितानिनों के सहयोग से गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किया जा रहा है।

सरपंच ने पत्रकारों को बताया

ग्राम पंचायत देहारगुडा के महिला सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने बताया लगातार इस कोरोना संक्रमण काल में लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना उनकी जिम्मेदारी है, उन्होने आगे बताया कि ग्राम पंचायत के खाम्भाठा मार्ग में रपट्टा टुट जाने से आवगमन में भारी परेशानी हो रही है, नया पुल पुलिया गांव में सी.सी. रोड, शुध्द पेयजल के लिए सौर उर्जा से पेयजल संचालन के साथ ग्राम पंचायत के सभी पारा टोला आश्रित ग्रामो में बेहतर मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कर शासन स्तर पर भेजा गया है कार्य स्वीकृत होते ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के कार्य कराया जाऐंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *