Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक्सक्लूसिव: गरियाबंद जिले के लाखों ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर

1 min read
  • गरियाबंद जिले के मैनपुर, देवभोग विकासखंड क्षेत्र के 450 ग्रामों के लोगों को जल्द मिलने वाली है लो -वोल्टेज से मुक्ति
  • निर्माणाधीन 132 /33 केवी विद्युत स्टेशन में बड़ी ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पूर्ण आला अफसरों ने किया निरीक्षण
  • शेख हसन खान गरियाबंद

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लगभग 450 पारा, टोला, और ग्रामो के लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है करोड़ों रुपए की लागत से इंदागांव में 132 /33 केवी विद्युत स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। लगातार बारिश के चलते विद्युत स्टेशन तक बिजली के मुख्य ट्रांसफार्मर को लाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ,भारी भरकम विद्युत सामग्री होने के कारण इसे सब स्टेशन तक सड़क में कीचड़ होने के कारण ले जाने मे कई दिनों तक यहां बड़ा ट्रांसफार्मर ट्रक में ही लोड था जिसे विद्युत स्टेशन केंद्र तक पहुंचाया जा चुका है और लगभग बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। पिछले दिनों बिजली ट्रांसमिशन एवं विद्युत विभाग के उच्च अफसरों और तकनीशियनों ने इंदागांव निर्माणाधीन बिजली स्टेशन कार्य का निरीक्षण कर भारी भरकम मुख्य ट्रांसफार्मर को लगाने अंतिम रूप दे चुके हैं जिससे अब क्षेत्र के लोगों में जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंधी हुई है।

जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा भी इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है समय-समय पर जिलास्तर के अफसरों के द्वारा भी विद्युत स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। विद्युत स्टेशन 132/33 केवी के निर्माण हो जाने से मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लाखों लोगों को लो वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।

233 ऊंचे टावर में बिजली के तार खींचने का कार्य हो चुका है पूर्ण

ज्ञात हो कि घने जंगल क्षेत्र होने के कारण 132 केवी सब स्टेशन के निर्माण से अब बिजली की तारे लगभग 50 -60 फीट ऊंचे बिजली के टावर से लगाया जा रहा है जिससे आंधी तूफान और बारिश के दिनो में जंगल क्षेत्र में कोई परेशानी नहीं आएगी साथ ही 233 टावर लगाकर बिजली का तार खींचने का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह बिजली धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के चमेदा से इंदागांव तक टावर लगा कर लाया गया है और घने जंगल होने के कारण खासकर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल क्षेत्र से बिजली का तार खींचने का कार्य पूर्ण हो चुका है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बिजली के तार खींचने के लिए विभाग को अनुमति लेने में काफी समय लग गया मैनपुर के झरियाबहारा के आगे इंदागांव तक जो घने जंगल का क्षेत्र है जहां हमेशा आंधी तूफान से बिजली के तार टूटते रहते थे वहां अब बिजली के बड़े टावर लग गए हैं जिससे अब बारिश और आंधी तूफान में भी मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोगों को 24 घंटा बिजली मिलने की उम्मीद है।

बिजली की समस्या को लेकर मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी है

आपको यहां बता दे कि मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोगों ने बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पिछले 20 वर्षों से लंबी लड़ाई लड़ी है जिसमें सर्वदलीय मंच बनाकर कांग्रेस ,भाजपा और सभी राजनीतिक दल एवं व्यापारी संगठन किसान ,मजदूर, छात्र सभी मिलकर कई बार नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में चक्काजाम भी किए हैं जिसके कारण कई जनप्रतिनिधियों के खिलाफ थाना में अपराधिक मामला भी दर्ज हुआ है और तो और मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोगों ने बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर जिला कार्यालय गरियाबंद का भी घेराव किए थे यहां लड़ाई लगभग पिछले 20 वर्षों से लड़ा जा रहा है। तब कहीं जाकर इसका परिणाम अब सामने दिखाई दे रहा है और क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष के बाद शासन प्रशासन ने इंदागांव में करोड़ों रुपए की लागत से 132 केवी बिजली स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दी है और यहां निर्माण कार्य पिछले 3-4 वर्षों से किया जा रहा है जो अब लगभग कुछ माह के भीतर पूरा होने की संभावना है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के आला अफसर

बिजली ट्रांसमिशन रायपुर के उच्च अधिकारी उमाकांत यादव ने को बताया कि इंदागांव बिजली स्टेशन में निर्माण कार्य युद्ध गति से किया जा रहा है। और ट्रांसफार्मर भी लगाया जा रहा है लगातार विभाग के अफसर कार्यस्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। बारिश के कारण कार्य में विलंब हुआ,टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बिजली के ऊंचे टावर लगाने में अनुमति मिलने में भी कुछ परेशानी हुआ लेकिन नया साल 2023 से इस विद्युत स्टेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा और इसका लाभ मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लोगों को मिलेगी साथ ही लो वोल्टेज समस्या से भी दूर होगी।