Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर में पवित्र देवस्नान पर्व पर श्री जगन्नाथ जी का हुआ गोविंदाभिषेक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • इस वर्ष रथयात्रा पर्व पर होगा सोलह पहरी महानाम यज्ञ

गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड के धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर मे आज पवित्र देव स्नान पर्व पर ग्राम के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का गोविंदाभिषेक किया गया। श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडे जी द्वारा बतलाया कि पवित्र ग्रंथों और पुराणों के मान्यता अनुसार आज ज्येष्ठ पूर्णिमा को भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी ,माता सुभद्रा जी के साथ पवित्र देव स्नान करते हैं। यह पर्व रथ यात्रा के 15 दिवस पूर्व भगवान देव स्नान किया जाता है और भगवान को षोडशोपचार एवं पंचोपचार से पुजन पश्चात दिव्य गंगाजल सप्त समुद्र सप्त पवित्र नदियों का चंदन मिश्रित जल से भगवान का देव स्नान किया जाता है। आज ग्राम अमलीपदर के हृदय स्थल जगन्नाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में पंच ध्वनि वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रातकाल: भगवान जी का पूजा अर्चना आरती हुई । तत्पश्चात दोपहर एक बजे से भगवान की पूजा अर्चना एवं वेद मंत्रों के द्वारा आचार्य श्रीयुत युवराज पांडे जी द्वारा भगवान श्री दाऊ बलभद्र माता सुभद्रा एवं जगन्नाथ जी का पवित्र देव स्नान गोविंदाभिषेक से किया गया ।

पं युवराज पांडेय ने बताया कि इस वर्ष रथ यात्रा महाउत्सव में 16 पहरी नाम यज्ञ का आयोजन किया गया है जो की 11 जुलाई को कलश यात्रा एवं 12 जुलाई से 14 जुलाई तक निरंतर महामंत्र महानाम जप किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक भक्त श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के प्रमुख सेवक गण,समस्त श्रद्धालुओं एवं अमलीपदर ग्राम सहित पुरे क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्त भगवान के पवित्र देव स्नान में उपस्थित होकर के भगवान से सुख समृद्धि की कामना के साथ प्रार्थना किये।