मैनपुर में सोमवार से पांच दिवसीय मड़ाई मेला का भव्य आयोजन, तैयारी हुई पूरी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मड़ाई में शामिल होने आएंगे क्षेत्र भर से देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद मड़ाई बिहाई जाएगी
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 16 जनवरी सोमवार से पांच दिवसीय मडई मेला का भव्य आयोजन किया गया है, लगभग पांच वर्षो बाद मैनपुर में इस वर्ष मडई मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते पुरे क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, मैनपुर मड़ई मेला के कारण अभी से नगर में चहल पहल बढ गई है। दुकानें सजने लगी है और तो और मीना बाजार भी पहुंचा हुआ है। तरह तरह के बच्चे युवा व सभी के लिए हवाई झुला से लेकर ड्रैगन झुला, रेल व अनेक प्रकार के झुले लगाये जा रहे है जो मडई में मनोरजंन के मुख्य केन्द्र रहेंगे। वही दुर दुर से दुसरे जिले से लोग अनेक प्रकार के दुकान लेकर अभी से पहुच चुके है और दुकाने सज रही है। लंबे समय के बाद मैनपुर में मेला मडई के कारण भारी उत्साह और लोगो में खुशी देखने को मिल रहा है।
सोमवार को क्षेत्रभर के देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर मडई बिहाई जायेगी आशीर्वाद लेने उमडेंगे भारी श्रध्दालु
मैनपुर नगर में मडई मेला परम्परा अनुसार मनाया जाता है एक दिन पूर्व रविवार को शीतला मंदिर एंव मडई भाठा में पुजा अर्चना रात्रि जागरण के साथ मडई मेला का शुभारंभ किया जायेगा और इस मडई मेला में शामिल होने क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ के देवी देवताओं के अलावा मा बस्तरीन, मा जिडारीन और क्षेत्रभर से आमंत्रित किये गये देवी देवताओं के पहुचने के बाद सोमवार को उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। मडईभाठा में विशेष पुजा अर्चना के पश्चात क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली के लिए प्रार्थना किया जायेगा। तत्पश्चात सभी देवी देवताओं द्वारा पुरे मडई क्षेत्र का परिक्रमा लगाई जायेगी जिसे मडई बिहाना कहा जाता है। इस दौरान देवी देवताओं के दर्शन करने और उनसे आशीर्वाद लेने भारी संख्या में श्रध्दालु उमड पडते हैं। इस दौरान क्षेत्रभर से पहुचे देवी देवताओं को श्रध्दालुओं द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत किया जाता है और देवी देवताओं द्वारा खुश होकर शौर्य नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है। तरह तरह के वाद्ययंत्र एंव देवी यंत्रो के धुन में देवी देवताओं के शौर्य नृत्य को देखने बहुत दुर दुर से लोग आते है बताया जाता है इस दौरान देवी देवता मडई में काफी प्रसन्न रहते है और उनसे जो भी सच्चे दिल से मनौती , मन्नत,मुरादे मांगी जाती है, उसे पुरा करते है, इसलिए इस आदिवासी क्षेत्र में मडई मेला में देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने लोग उमडते हैं।
- मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने मड़ाई मेला में सभी को किया आमंत्रित
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि 16 जनवरी सोमवार से पांच दिवसीय मडई मेला का आयोजन मैनपुर में किया गया है। उन्होने सभी इस मडई मेला में शामिल होने की अपील की है।