Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिलीप पटेल एनटीपीसी के एचआर डायरेक्टर बनने से शुभेच्छओं में हर्ष

Happy to become HR director

राउरकेला। राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान,एनआईटी राउरकेला के 1986 बैच के मेकनिकल इंजीनियक भुवनेश्वर एनटीपीसी के जीएम एचआर दिलीप पटेल की पद्दोन्नति हुई और उन्हें कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की टीम ने एनटीपीसी के एचआर डायरेक्टर नियुक्त किया।

Happy to become HR director

उन्हें एनटीपीसी के एचआर डायरेक्टर बनाये जाने से उनके शुभेच्छुओं में हर्ष है। आरएसपी अधिकारी संघ के अध्यक्ष विमल बिसी ने उन्हें इसके लिए बधाई  दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सूचना के अनुसार श्री दिलीप कुमार पटेल 1986 एनआईटी (राउरकेला) के मैकनिकल इंजीनियर तथा  सुंदरगढ़ जिले के मूल निवासी,जीएम (एचआर) एनटीपीसी, भुवनेश्वर को निदेशक (एचआर) एनटीपीसी लिमिटेड के पद के लिए चुना गया है,यह एनआईटी राउरकेला और संपूर्ण सुंदरगढ़ जिला के लिए गर्व की बात है।इसके लिए शुभेच्छुओं ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *