Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा आदिवासी नेता भीमसेन मरकाम का सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • वे राजापड़ाव क्षेत्र के आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और क्षेत्र के युवा व्यवसायी भी थे

मैनपुर। राजापड़ाव क्षेत्र के जय आदिवासी युवा संगठन के अध्यक्ष युवा आदिवासी नेता ग्राम कोकड़ी निवासी भीमसेन मरकाम का सोमवार देर शाम सड़क हादसे में निधन हो गया। वे राजापड़ाव क्षेत्र के आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और क्षेत्र के युवा व्यवसायी भी थे। भीमसेन मरकाम मोटरसाइकिल पर सवार थे ग्राम कुशियारबरछा के मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही मेटाडोर की चपेट में आने से भीमसेन मरकाम की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई। उनके निधन पर आदिवासी समाज तथा क्षेत्रभर में शोक की लहर दौड़ गई और उनके शुभचिंतको ने गहरा शोक व्यक्त कर उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनके निधन पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज के होनहार युवा सामाजिक कार्यकर्ता भीमसेन का अल्प आयु में ही निधन होना क्षेत्र, समाज, परिवार और व्यक्तिगत जीवन की भी क्षति है।

सामाजिक क्रियाकलापों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा के निधन पर पूरे क्षेत्रवासी शोक संतप्त हैं। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष, घनश्याम मरकाम सभापति जनपद पंचायत मैनपुर, दलसुराम मरकाम अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा,सुनील मरकाम, कृष्णा नेताम, अजय नेताम,सखाराम मरकाम,दिनाचन्द मरकाम, गणेश नेताम,चिमन नेताम,तिलक मरकाम, खामसिंह मरकाम,मानसिंह मरकाम,दैनिक मण्डावी, रामेश्वर ध्रुव,पवन ठाकुर,हेमराज ध्रुव,जयदेव नेताम, हेमप्रकाश मरकाम,किरण ध्रुव,नूतन ध्रुव,महेंद्र मरकाम, भीखम मरकाम,मिथलेश ध्रुव,कैलाश मण्डावी,त्रिनाथ नेताम, हेमंत परदे, रोहन नेताम, पुरुषोत्तम परदे, कमलचंद नेताम, अजय मरकाम, हरीश नेताम, दिनेश मरकाम, महेंद मांडवी, गौतम मांडवी, सुभाष नेताम, सोमनाथ मरकाम, धर्मेंद मरकाम, कुलदीप मरकाम, फलेश नेताम,वेद ध्रुव,सतनामी मरकाम,महेश नेताम, मेहतर नेताम सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।