स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम कसाबाय के समस्त परिवार को मच्छरदानी बांटे
- न्यूज़ रिपोर्टर, गोलू वर्मा पिपरछेड़ीकला
गरियाबंद। स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम कसाबाय के समस्त परिवार को मच्छरदानी बांटे। आज हेल्थ एवं वेंलनेस सेंटर बिंद्र नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम कसाबाय में मच्छरदानी वितरण किया गया, जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने की आसान रास्ता है। मच्छरदानी लगाकर सोने से मच्छर नहीं काटती है जिससे मलेरिया जैसे घातक बीमारी नहीं होती है।
शामिल हुए क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं महिला समूह ग्राम पटेल छविराम नेता व प्रेम नेताम, महासचिव युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा द्वारा यह वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे 75 परिवार को मच्छरदानी वितरण किया गया। परिवार के हर एक सदस्य को उम्र व साइज के अनुसार पूरे ग्राम के परिवार को मच्छरदानी बांटी गई।
साथ ही हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के स्वास्थ्य संयोजक गणेश देवांगन व श्रीमती मनीषा नारंग ने बताया कि जून माह से ही मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । जिस से बचने हेतु दीर्घकालीन मच्छर रोधी दवालेपित मच्छरदानी को लगा कर सोने से मच्छर से होने वाली मलेरिया रोग व डेंगू व और भी अन्य रोगों से भी बचा जा सकता है। साथी दवा लेपित मच्छरदानी उपयोग की विधि भी बताया गया। मितानिन श्रीमती बैसाकीन बाई, मितानी श्रीमती हुमन बाई, उपस्थित थे।